
बार/ललितपुर। विकासखंड बार के अंतर्गत ग्राम भावनी के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी योगेंद्र नाथ ने टेलीविजन के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई हेतु स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट क्लास शुरू होने से ग्रामीण बच्चों की टेलीविजन के माध्यम से पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और आधुनिक तरीके से पढ़ाई होगी। यह टीवी गांव के ही सामुदायिक सहयोग से विद्यालय में लगाया गया, जिसकी सभी ग्रामीणों ने सराहना की। विद्यालय में टेलीविजन के माध्यम से पढ़ाई होने से खबर से बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार, विक्रम सिंह प्रधानाध्यापक, भगवत सिंह, बालमुकुंद दुबे, प्रमोद कुमार प्रजापति, अजय कुमार उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम सोशल डिटेंश का पालन करते हुए विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।