cm riseeducation

सीएम राइस स्कूल में प्राचार्य पद की नियुक्ति हाईकोर्ट के फैसले के अधीन होगी – नियम विरुद्ध तरीके से हो रही प्राचार्य पद पर चयन प्रक्रिया में- प्रमुख सचिव- आयुक्त -डायरेक्टर स्कूल शिक्षा एवं लोक शिक्षण संचनालय को हाईकोर्ट का नोटिस

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में दायर याचिका रत्नेश कुमार शर्मा (प्राचार्य)विरुद्ध अन्य में माननीय न्यायधीश जस्टिस संजय द्विवेदी जी ने आवेदक के पक्ष में फैसला करते हुए नोटिस जारी किया

आवेदक के अधिवक्ता एडवोकेट सत्येंद्र ज्योतिषी ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि –
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षा के स्तर में सुधार एवं बहुमुखी एवं उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य मध्यप्रदेश में 275 सीएम राइस स्कूल चयनित कर स्थापित किए गए थे जिसमें के kG 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्रों को सर्व सुविधा युक्त उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने का प्रमुख उद्देश्य था । इन स्कूलों में योग्य एवं प्रशिक्षित प्राचार्य एवं शिक्षकों का चयन करना था। दिनांक 26-10- 2021 को इन स्कूलों के प्राचार्य पद के चयन के लिए विज्ञापन निकाला गया था एवं योग्यता थी कि प्राचार्य पद के लिए – हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल- के प्राचार्य ही आवेदन कर सकते हैं। पूरे मध्यप्रदेश से 238 लोगों ने – ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया था । जिसमें शासन ने -131 – लोगों को शॉट आउट किया था इसके पश्चात- 69 लोगों का चयन कर प्राचार्य के प्रशिक्षण के लिए इंदौर भेज दिया गया था । इनमें से 9 प्राचार्य ऐसे भी थे जो कि 131 की लिस्ट में शामिल नहीं थे एवं नियम विरुद्ध तरीके से सूची का प्रकाशन किया गया था एवं इनका चयन कर लिया गया था!

सी एम् राइज विद्यालयों में उप प्राचार्य सहित शैक्षणिक पदों पर चयनित होने हेतु क्या और कैसे तैयारी करें .(Opens in a new browser tab)

Wp 16450875527047409532867231028497 6
सीएम राइस स्कूल में प्राचार्य पद की नियुक्ति हाईकोर्ट के फैसले के अधीन होगी - नियम विरुद्ध तरीके से हो रही प्राचार्य पद पर चयन प्रक्रिया में- प्रमुख सचिव- आयुक्त -डायरेक्टर स्कूल शिक्षा एवं लोक शिक्षण संचनालय को हाईकोर्ट का नोटिस 9

इसके पश्चात दिनांक 5 /१/ 2022 को पुनः एक नया विज्ञापन निकाल दिया गया जिसमें यह कंडिका जोड़ी गई १ कि पूर्व मैं आवेदित आवेदक आवेदन नहीं कर सकते -सिर्फ नवीन प्राचार्य ही आवेदन कर सकते हैं ! एवं कंडिका क्रमांक 2 में यह लिखा है कि उप प्राचार्य के पद पर जिन प्रतियोगियों ने 60% अंक प्राप्त किए हैं वो प्राचार्य पद के लिए पात्र हैं!

CM Rise School Mp मध्य प्रदेश के सीएम राईज विद्यालयों में शीघ्र होगी विभागीय नवीन भर्तियां . क्या है सीएम राइस (CM RISE) विद्यालय ?(Opens in a new browser tab)

प्राचार्य के पद पर जो दूसरा विज्ञापन निकाला गया वह नियम विरुद्ध एवं दूषित है – जब प्राचार्य के पद पर प्राचार्य ही आवेदित कर सकते हैं तो
दूसरे चरण के प्राचार्य के पद पर चयन किए गए लोगों में 65 लोग ऐसे थे जो कि प्रथम चरण में शामिल हुए थे जबकि कंडिका में यह लिखा है कि प्रथम चरण के आवेदकों को शामिल नहीं किया जाएगा/ कंडिका की दूसरी शर्त में उप प्राचार्य के पद पर 60% अंक वालों के लोगों को सेलेक्ट किया गया जबकि अभी उप प्राचार्य एवं हेड मास्टर की जो परीक्षाएं हुई थी उनका आज दिनांक तक रिजल्ट डिक्लेअर नहीं हुआ तो आप उनको उप प्राचार्य कैसे मान सकते हैं अतः सिलेक्शन कि यह कंडिका प्रक्रिया भी दूषित है!

प्रथम चरण में 64 लोगों का चयन किया गया एवं द्वितीय चरण में 58 लोगों का चयन किया गया जो कि लापरवाही अनियमितता एवं विधि विरुद्ध तरीके से किया गया है जब एक बार विज्ञापन निकल गया तो पूरी प्रक्रिया के पूर्ण होने के पहले उसमें संशोधन करना कानून के तत्वों का उल्लंघन है
प्राचार्य के पद _ पर शासन ने नियम विरुद्ध तरीके से उच्च माध्यमिक शिक्षक_ व्याख्याता एवं अन्य लोगों की का चयन प्राचार्य के पद पर किया जाना न्याय संगत नहीं है|

Join whatsapp for latest update

माननीय न्यायालय ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं प्राचार्य पद के चयन में घोर लापरवाही मानते हुए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय भोपाल डायरेक्टर लोक शिक्षण संचनालय भोपाल एवं अन्य को नोटिस जारी करते हुए आवेदक के पक्ष में आदेश पारित करते हुए प्राचार्य पदों के चयन की प्रक्रिया हाईकोर्ट के आदेश के अधीन रहेगी यह आदेश पारित किया गया है|
प्रकरण में आवेदक का पक्ष एडवोकेट सत्येंद्र ज्योतिषी ने न्यायालय के समक्ष रखा|

CM Rise School Mp मध्य प्रदेश के सीएम राईज विद्यालयों में शीघ्र होगी विभागीय नवीन भर्तियां . क्या है सीएम राइस (CM RISE) विद्यालय ?(Opens in a new browser tab)

Join telegram

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content