corona

The Minister of State for School Education (Independent Charge) and General Administration of the state Shri Inder Singh Parmar reviewed the work being done for control of Kovid-19 in the district in the meeting of Crisis Management Group today.राज्यमंत्री श्री परमार ने जिले में कोविड नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की


The Minister of State for School Education (Independent Charge) and General Administration of the state Shri Inder Singh Parmar reviewed the work being done for control of Kovid-19 in the district in the meeting of Crisis Management Group today.राज्यमंत्री श्री परमार ने जिले में कोविड नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की

121430624 794078954738766 6650100269438947215 o
The Minister Of State For School Education (Independent Charge) And General Administration Of The State Shri Inder Singh Parmar Reviewed The Work Being Done For Control Of Kovid-19 In The District In The Meeting Of Crisis Management Group Today.राज्यमंत्री श्री परमार ने जिले में कोविड नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की 9


C2b8fa3a a962 4790 ba67 c7cda873dea2
  प्रदेश के स्कूल शिक्षा  (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने आज संकट प्रबंधन समूह की बैठक में जिले में कोविड-19 नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, होमगार्ड कमांडेन्ट श्री विक्रम सिंह, एसडीओपी सुश्री दीपा डोडवे, श्री नरेन्द्र सिंह बैस,श्री दिनेश शर्मा, श्री शीतल भावसार, श्री आशीष नागर भी उपस्थित थे।
      इस दौरान राज्यमंत्री श्री परमार ने कहा कि अनलॉक के दौरान लोग लापरवाह होते जा रहे हैं, जबकि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। सभी को सावधानी बरतना जरूरी है। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि जिले में माह सितम्बर 2020 में सर्वाधिक 460 पॉजिटिव केसैस मिले थे। उन्होंने बताया कि जिले में सेम्पल लेने का लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। इसी तरह उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के भर्ती करने के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि होम आइसोलेशन के मरीजों से प्रतिदिन दो बार कोविड कमांड सेंटर से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। स्वास्थ्य खराब होने पर मरीजों को तत्काल चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|