Govt Schemevacancy

पंजाब में होंगी एक लाख भर्तियां, कैप्टन सरकार जल्द पेश करेगी प्रस्ताव

पंजाब में होंगी एक लाख भर्तियां, कैप्टन सरकार जल्द पेश करेगी प्रस्ताव

पंजाब/चंडीगढ़:

पंजाब/चंडीगढ़: पंजाब में नौकरी का वादा कर सरकार में आई कांग्रेस को इस मुद्दे के चलते विपक्ष ने कई बार सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। अब पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अपना ये चुनावी वादा पूरा करने की तैयारी कस ली है।

पुराने वाहन जाएंगे कबाड़ में मोदी सरकार की नई नीति केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , जानिए पूरी डिटेल(Opens in a new browser tab)

पंजाब में होंगी एक लाख भर्तियां, कैप्टन सरकार जल्द पेश करेगी प्रस्ताव

पंजाब में कोरोना संकट के बीच राज्य का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से चलाए जाने वाले उनके ‘आस्क कैप्टन’ प्रोग्राम में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर ऐलान किया कि आगामी समय में सरकारी विभागों में एक लाख नई भर्तियां की जाएंगी। इसमें से 50 हजार पदों पर भर्ती का प्रस्ताव जल्द ही मंत्रिमंडल में पेश किया जाएगा|

जबकि बाकी बचे 50 हजार पद अगले साल भरे जाएंगे।

EPFO alert : जानिए अपने इपीएफ खाते के बारे में ये पांच बातें(Opens in a new browser tab)

गौरतलब है कि कोरोना संकट के चलते लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन

Join whatsapp for latest update

में लाखों लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

संक्रमित मामले भी बढ़ते जा रहे है जिससे लोगों के व्यापार ठप हो चूका है|

Join telegram

और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

पंजाब में रोजाना कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में विस्तार हो रहा है|

जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

पंजाब में बीते दिन भी कोविड-19 से 63 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृत्कों की संख्या बढ़कर 2,137 पहुंच गई है। जबकि संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,526 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 74,616 हो गई है।

सरकारी नौकरी नहीं बनेंगे नए पद सरकारी खर्चे को रोकने के लिए की गई कवायद(Opens in a new browser tab)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|