सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अगले 9 महीने में केंद्र और राज्य सरकार के 16 विभागों में लगभग 90 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इनमें राजस्थान में PTI के 5546, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 400, BSF में 110, कृषि विभाग में 189, रेलवे में 9703, शिक्षा विभाग में 460, आंगनबाड़ी में 1033, भारतीय सेना में 174, IBPS में 8106, पुलिस में 186 समेत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 65 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
BSF में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के 110 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ग्रुप बी और ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाली ये भर्तियां BSF के SMT (वर्कशॉप) के लिए की जाएंगी। जिसके लिए 10वीं पास लेकर ग्रैजुएट कैंडीडेट्स उम्मीदवार 11 जुलाई तक BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
BSF के रिक्यूटमेंट डिपार्टमेंट की और से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप बी के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर पद पर 22 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिनमें सब इंस्पेक्टर (विहिकल मैकेनिक) के 12, सब इंस्पेक्टर (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) के 4 और सब इंस्पेक्टर (स्टोर कीपर) के 6 पद शामिल हैं। वहीं कॉन्स्टेबल के 88 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
सैलरी
BSF में 110 पदों पर होने वाली भर्ती में सब इंस्पेक्टर के पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स के लेवल 6 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। जो 35,400 रुपए से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक होगी। जबकि कॉन्स्टेबल के पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे-मैक्ट्रिक्स 3 के अनुसार 21,700 रुपए से 69,100 रुपए के बीच सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
कॉन्स्टेबल के पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10 वीं तय की गई है। यदि उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं कक्षा पास हैं और उसके पास इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का सर्टिफिकेट या तीन वर्ष का अनुभव है तो वह अपना आवेदन सीमा सुरक्षा बल को भेज सकता है।
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियिरंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार ही सब इंस्पेक्टर (व्हीकल मैकेनिक), सब इंस्पेक्टर (ऑटो इलेक्ट्रिशियन) और सब इंस्पेक्टर (स्टोर कीपर) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर Current Recruitment Openings के लिंक पर जाएं।
अब Group-B & C combatised posts in the Border Security Force, SMT WKSP के लिंक पर क्लिक करें।
इसमें Apply Here की ऑप्शन पर जाएं।
मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 400 पदों पर भर्ती निकली है। ये सभी पद एयर ट्रैफिक कंट्रोल के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव के हैं। योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aai.aero/ पर जाकर 14 जुलाई ताल ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास फिजिक्स, मैथ्स विषय में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कैंडिडेट की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। एएआई के द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर चयनित होने वाले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 40,000 से 1 लाख 40,000 रुपए सैलरी दी जाएगी।
बता दें कि कैंडिडेट का सिलेक्शन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें सामान्य अंग्रेजी, रीजनिंग, एप्टिट्यूड व सामान्य ज्ञान और फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स के सवाल शामिल होंगे। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा। यानी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 465 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। साउथ सेंट्रल रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के तहत भर्ती की जाएगी। साउथ सेंट्रल रेलवे भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 22 जून तक रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा आवेदन कर रहे युवकों की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही अप्रेंटिसशिप के नियमों के अनुसार आयु मे छूट प्रदान भी की जाएगी। आयु की गणना का आधार 1 जुलाई 2022 के हिसाब से की जाएगी।
योग्यता और सिलेक्शन कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। तथा संबंधित क्षेत्र में आईटीआई का डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। जहां तक सिलेक्शन की बात है तो इसके लिए मेरिट को आधार बनाया जाएगा।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी IBPS ने विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), ऑफिसर स्केल 1, ऑफिसर स्केल 2 और ऑफिसर स्केल 3 के कुल 8106 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती निकली है। जिसके लिए कैंडिडेट्स IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
पदों की संख्या : 8106
आवेदन की आखिरी तारीख: 27 जून 2022
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को तय परीक्षा शुल्क 850 रुपए का भुगतान करना होगा।
योग्यता व आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) – उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जून 2022 को 18 से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऑफिसर स्केल 1 – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। आयु 1 जून 2022 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऑफिसर स्केल 2 – न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। निर्धारित विषयों में ग्रेजुएट को वरीयता दी जाएगी। आयु 1 जून 2022 को 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऑफिसर स्केल 3 – बीई/बीटेक/एमबीए (पदों के अनुसार अलग-अलग)। आयु 1 जून 2022 को 21 से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 5546 पदों पर शारीरिक शिक्षक (PTI) की भर्ती निकाली है। इनमें 4899 जनरल और 647 पदों पर टीएसपी क्षेत्र के लिए कैंडीडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। जिसके लिए 23 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी जो 22 जुलाई तक चलेगी। वहीं 25 सितंबर को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
योग्यता
ग्रेड थर्ड के लिए B.P.Ed. (बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन) और D.P.Ed. (डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन) योग्यताधारी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए है। ओबीसी और ईबीसी उमीदवारों के लिए 350 रुपए जबकि एससी-एसटी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
सैलरी
राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार PTI को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
अब तक की सबसे बड़ी भर्ती
ग्रेड थर्ड के 5126+ 420 पदों पर भर्ती अब तक की सबसे बड़ी भर्ती बताई जा रही है। इससे पहले वर्ष 2018 में वसुंधरा राजे सरकार ने एक साथ 4500 पदों पर ग्रेड थर्ड के पीटीआई की भर्ती की थी। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा इस बार पांच हजार से ज्यादा पीटीआई की भर्ती पहली बार होने का दावा किया जा रहा है।
दरअसल, पिछले दो सालों में राजस्थान के सरकारी स्कूलों में लगभग 5 लाख से ज्यादा नए नामांकन हुए हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग ने स्टाफिंग पैटर्न लागू कर हर स्कूल में शिक्षकों के नए पद बनाए हैं। हर स्कूल में छात्रों की संख्या के आधार पर शिक्षकों को लगाया जाएगा। स्टाफिंग पैटर्न के बाद सबसे ज्यादा फायदा शारीरिक शिक्षकों को होगा। पहले जहां स्कूलों में 120 विद्यार्थियों पर एक शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति होती थी, वहीं नए स्टाफिंग पैटर्न के बाद अब 105 विद्यार्थियों पर एक शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
राजस्थान हाउस कीपर भर्ती का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद मैं आपको रिक्र्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
अब आपको Apply Online पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने SSO Portal ओपन होगा।
इसके अंदर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है अगर आप नहीं है तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
इसके अन्दर आपको रिक्र्यूटमेंट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद में आपको राजस्थान PTI भर्ती 2022 पर क्लिक करना है।
अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
संपूर्ण जानकारी भरने के बाद में आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
जिनका SSO ID आईडी नहीं है, वह www.sso.rajasthan.gov.in पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।
PTI भर्ती के लिए आवेदन 22 जुलाई तक किया जा सकता है। वहीं भर्ती की परीक्षा इसी साल सितम्बर में आयोजित की जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने JEN (कनिष्ठ अभियंता) के 189 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें नॉन टीएसपी (सामान्य) के लिए 144 और टीएसपी के लिए 45 पद शामिल हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो गई और 6 जुलाई तक चलेगी। कृषि विभाग में होने वाली इस भर्ती की परीक्षा 10 सितंबर में आयोजित कराई जाएगी, जिसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
योग्यता
189 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ ही उन्हें हिंदी टाइपिंग आना जरूरी है। इसके साथ ही उन्हें राजस्थान की भौगोलिक जानकारी भी होनी चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा में छूट के नियम
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 साल
सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 साल
राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 साल
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 44 हजार रुपए से लेकर 69 हजार 200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
रेलवे ने नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR), रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने कटिहार (KIR) और टीडीएच वर्कशॉप, अलीपुरद्वार (APDJ), रंगिया (RNY) वर्कशॉप और यूनिट्स में अप्रैंटिस के कुल 9 हजार 248 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrc-wr.com और nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है। आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है।
रिजर्व कैटेगरी में अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
एप्लिकेशन फीस
भारतीय रेलवे एनएफआर अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। उम्मीदवार ऑनलाइन भुगतान जैसे डेबिट कार्ड, यूपीआई, आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। महिलाओं को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा एसटी/एससी उम्मीदवारों को भी एप्लिकेशन फीस में छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य कैंडिडेट का सिलेक्शन 10वीं की परीक्षा व निर्धारित ट्रेड में हासिल किए अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक वर्कशॉप और यूनिट में मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrc-wr.com और nfr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियन के 460 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें नॉन टीएसपी (सामान्य) के लिए 394 और टीएसपी के लिए 66 पद शामिल हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो 24 जून तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए होने वाली इस भर्ती की परीक्षा सितंबर में आयोजित कराई जा सकती है। इसमें 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 44 हजार रुपए से लेकर 69 हजार 200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के बैचलर डिग्री इन लाइब्रेरी साइंस (बीलिब), लाइब्रेरी या इंफोर्मेशन साइंस, लाइब्रेरी या फिर इंफोर्मेशन साइंस में डिप्लोमा।होना चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा में छूट के नियम
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 साल
सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 साल
राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 साल
सिलेक्शन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 460 पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए सितम्बर महीने में टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
लाइब्रेरियन भर्ती के लिए अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
जिसके के लिए उन्हें www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। जहां पर उन्हें रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर SSO ID और पासवर्ड डालकर फॉर्म भर सकते हैं।
जिनका SSO ID आईडी नहीं है, वह www.sso.rajasthan.gov.in पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।
लाइब्रेरियन भर्ती के लिए आवेदन 24 जून तक किया जा सकता है। वहीं भर्ती की परीक्षा इसी साल सितम्बर में आयोजित की जाएगी।
राजस्थान में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के 1033 पदों पर भर्ती निकाली है। 21 से 40 साल तक की उम्र की महिलाएं राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/ पर जाकर 4 जुलाई तक आवेदन कर सकती है। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
1033 पदों पर निकाली भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्थान के झुंझुनूं, अजमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा, भरतपुर, चूरू और नागौर में आंगनबाड़ी वर्कर के 161 पद और आंगनबाड़ी असिस्टेंट के 872 पद सहित कुल 1033 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान में आंगनबाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
1033 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और विशेष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 साल होगी।
सिलेक्शन
उम्मीदवारों का सिलेक्शन 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
कैंडिडेट को इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
भारतीय सेना में मैटेरियल असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क, फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, एमटीएस (गार्डनर), एमटीएस (मैसेंजर) और ड्राफ्ट्समैन के कुल 174 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 18 से 25 साल तक की उम्र के कैंडिडेट सेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mod.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जानें जरूरी योग्यता
मैटेरियल असिस्टेंट: इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए एप्लिकेंट को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या किसी भी ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
लोअर डिवीजन क्लर्क: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
फायरमैन: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
ट्रेड्समैन मेट: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
एमटीएस (गार्डेनर): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
एमटीएस (मैसेंजर): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
ड्राफ्ट्समैन: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और ड्राफ्ट्समैन-शिप (सिविल) में दो वर्ष का डिप्लोमा / सर्टिफिकेट।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी ने हेड कॉन्स्टेबल (HC) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के कुल 186 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके तहत पुरुष (मेल) की 154 वैकेंसी और महिला (फीमेल) की 25 पोस्ट हैं। कैंडिडेट आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 7 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।
एप्लिकेशन फीस
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 100 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
योग्यता, आयु सीमा
हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।
कैंडिडेट की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं, एएसआई पदों के लिए भी 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और 80 शब्द प्रति मिनट की गति से डिक्टेशन और कंप्यूटर पर 50 मिनट में अंग्रेजी में या 65 मिनट में हिंदी में ट्रांसक्रिप्शन की गति होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य सभी तरह की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अगले 9 महीने में करीब 65 हजार पदों पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का संशोधित कैलंडर जारी कर दिया है। अप्रैल से अगले साल फरवरी तक राजस्थान में कुल 16 प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी। इसमें प्रदेशभर के 70 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें से तीन भर्ती परीक्षा हो चुकी है। वहीं, 13 भर्ती परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
भर्ती परीक्षा का शेड्यूल
9862 पदों पर बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती – 18 जून
295 पदों पर वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती – 19 जून
1012 पदों पर प्रयोगशाला सहायक भर्ती – 28, 29 और 30 जून
5396 पदों पर ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा- 9 जुलाई
35 पदों पर हाउसकीपर भर्ती – 9 जुलाई
189 पदों पर कनिष्ठ अभियंता कृषि भर्ती – 10 सितंबर
460 पदों पर पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड एग्जाम – 11 सितंबर
5126 पदों पर शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड थर्ड एग्जाम – 25 सितंबर
87 पदों पर वनपाल भर्ती – 6 नवंबर
1041 पदों पर वनरक्षक भर्ती- 12 एवं 13 नवंबर
CET ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा – दिसम्बर
46,500 पदों के लिए रीट भर्ती -जनवरी 2023
CET सीनियर सैकेंडरी लेवल परीक्षा फरवरी 2023
खबरें और भी हैं…
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portal9 महीने में 90 हजार पदों पर होंगी भर्तियां: रेलवे, सेना, बैंक, शिक्षा विभाग समेत 16 विभागों में वैकेंसी; नवंबर तक आवेदन 20
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Army TGC 139 Recruitment 2023; आर्मी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जुलाई 2024 पाठ्यक्रम नोटिफिकेशन जारी – Digital Education Portal
5 days ago
Central Pollution Control Board Recruitment 2023 Apply केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निकली वैकेंसी: 10 अक्टूबर तक करें अप्लाई, 1.20 लाख तक मिलेगी सैलरी DIGITAL EDUCATION PORTAL
6 days ago
IIT Kanpur Recruitment 2023; आईआईटी कानपुर भर्ती में जूनियर टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्ती – Digital Education Portal
2 weeks ago
Amazon Job 2023 : अमेजन ने राजस्थान में निकाली वैकेंसी: किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स के लिए मौका, अंग्रेजी पर पकड़ होनी जरूरी
2 weeks ago
👉मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023 : कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू,25 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया