शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नति : स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी पत्र के अनुसार उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर संविलियन के पश्चात शिक्षक संवर्ग के लिए निर्धारित क्रमोन्नति योजना में प्रौढ़ शिक्षा पर्यवेक्षक से शिक्षक बने लोक सेवकों को पात्रता होगी।
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने जारी किया ये महत्वपूर्ण आदेश(Opens in a new browser tab)
शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नति में प्रौढ़ शिक्षा पर्यवेक्षक के रूप में दी गई सेवा को किया जाएगा मान्य स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश
हवलदार के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन,जल्द करे आवेदन(Opens in a new browser tab)
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इन लोक सेवकों को द्वितीय क्रमोन्नत वेतनमान तथा तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान एवं क्रमोन्नति की पात्रता के विचार के लिए गणना में पर्यवेक्षक के पद पर की गई सेवा अवधि को भी गणना में लिया जाएगा।
वित्त विभाग के 2019 के निर्देशों के अनुरूप द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नति के लिए पात्र होंगे प्रोढ़ शिक्षा पर्यवेक्षक
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वित्त विभाग के पूर्व अभिमत दिनांक 6 मई 2019 एवं दिनांक 9 जुलाई 2019 द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर इस सम्बन्ध में आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय को स्पष्ट किया है।
स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा 14 अक्टूबर 2020 को जारी किया गया पत्र
krammonat-vetanman-gannna-nirdeshताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमे फॉलो करे
https://www.facebook.com/10th12thPassGovenmentJobIndia/
Join on Telegram https://t.me/govtnaukary
Discussion about this post