Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन
Educational News

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्ना्‌ आयाम विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन कुलपति प्रो. एनसी गौतम की अध्यक्षता में संपन्ना्‌ हुआ।

इस अवसर पर जनमेजय सिंह ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। वेबिनार में शामिल वक्ताओं एवं अतिथियों का स्वागत डॉ. राजेश त्रिपाठी सचिव ने किया।

दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव तथा विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य डॉ. अभय महाजन ने आशा व्यक्त किया कि आजादी के तत्काल बाद ही हमको ऐसी शिक्षा नीति की आवश्यकता थी,

लेकिन तत्समय हम ऐसा नही कर पाए। यह शिक्षा नीति लचीली जन स्वीकार्य एवं सर्वभौमिकता को पुष्टि करने वाली है।

विश्वास है प्रतिभागी विद्धान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लागू करने पर अपने विचार एवं सुझाव मंत्रालय के प्रस्तुत करेंगें।

मुख्य वक्ता के रूप मे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने अपने छात्र जीवन के रूप में आयी कठिनाइयों एवं एक शिक्षक के रूप में उचित नीति की कमियों का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताओं का उल्लेख किया और आशा व्यक्त की कि इसके विभिन्ना्‌ आयाम छात्रों का स्वर्णिम विकास करने में सहायक होगी।

उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बाल सुलभ शिक्षा तथा उच्च शिक्षा एवं शोध परक शिक्षा के प्रभाव पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व के विकास कार्यक्रम के निदेशक एवं अधिष्ठाता प्रो. अमरजीत सिंह ने समाजकार्य में स्नातक उपाधि कार्यक्रम को समानुकूल बताते हुए कहा कि यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप संचालित है।

Join whatsapp for latest update

उद्घाटन सत्र के अध्यक्ष प्रो. एनसी गौतम कुलपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को शैक्षणिक क्षेत्र में मील का पत्थर बताया और शैक्षणिक क्षेत्र में कहा कि इस नीति पर न केवल भारत वरन विश्व के कई देशो में उत्सुकता दिख रही है।

वेबिनार के दूसरे सत्र में प्रो. रमेशचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से देश में शिशु शिक्षा से लेकर शोध कार्य तक में परिवर्तन होना है। राष्ट्रीय शोध फाउंडेशन के माध्यम से शोध कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समाज उपयोगी होंगें।

Join telegram

बेविनार में अमित कुमार, डॉ. गायत्री, श्रुति एस, सरताज सिंह, राजीव यादव इत्यादि ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। वेबिनार में डॉ. भरत मिश्र, डॉ. बृजेश उपाध्याय, डॉ. एसके अरसिया समेत अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|