Today’s One liner Current Affairs करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 20 अगस्त 2021

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व मानवतावादी दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस देश ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के सहयोग से दुनिया भर में काम कर रहे ‘शांति सैनिकों’ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये एक प्रौद्योगिकी मंच शुरू किया है-
भारत
• विश्व मानवतावादी दिवस (World Humanitarian Day) जिस दिन मनाया जाता है-
19 अगस्त
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच आपदा प्रबंधन पर समझौता ज्ञापन (MoU) को मंजूरी दे दी है-
बांग्लादेश
• TCS कंपनी 17 अगस्त 2021 को जितने लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्य को पार करने वाली दूसरी भारतीय कंपनी बन गई है-
13 लाख करोड़ रुपये
• सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नए सचिव के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है-
अपूर्व चंद्र
• भारत के लिए लम्बे समय से घरेलू क्रिकेट खेल रहे जिस खिलाड़ी ने संन्यास लेने की घोषणा की है-
मनन शर्मा
• विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) जिस दिन मनाया जाता है-
20 अगस्त
• रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वर्ष 2021-2022 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान जितने प्रतिशत लगाया है-
9.4 प्रतिशत