MP में असिस्टेंट लेक्चरर्स को झटका: 2 साल का प्रोबेशन पीरियड पूरा होने के बाद ही होंगे ट्रांसफर, उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा- भर्ती में ही 2 वर्ष का नियम है Digital Education Portal

MP के सरकारी कॉलेजों में दिसंबर-2019 में भर्ती हुए असिस्टेंट लेक्चरर्स (सहायक प्राध्यापक) को सरकार ने झटका दिया है। इनके दो वर्ष की प्रोबेशन पीरियड पूरा करने के बाद ट्रांसफर होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा, मुख्यमंत्री द्वारा स्थानांतरण नीति तय की गई है। इसके तहत जो भी विभागों के प्रोबेशन पीरियड के अभ्यर्थी होंगे, उनके दो वर्ष के बाद ही ट्रांसफर किए जाएंगे।
मंत्री यादव ने कहा, असिस्टेंट लेक्चरर्स को भी यह अवधि पूरी करना होगी। जिन्होंने आवेदन दिए हैं, वे प्रोबेशन पीरियड पूरा कर लें। विभाग की सहानुभूति उनके साथ है।
इस साल दिसंबर में पूरी होगी अवधि, पर ट्रांसफर अगले साल ही हो सकेंगे
दिसंबर-19 में असिस्टेंट लेक्चरर्स की भर्ती हुई थी। इसके अलावा स्पोर्टस ऑफिसर और लाइब्रेरियन की भर्ती भी की गई। विभाग के अनुसार करीब 1800 असिस्टेंट लेक्चरर्स, स्पोर्टस ऑफिसर व लाइब्रेरियन ने ट्रांसफर के लिए आवेदन दिए हैं। सभी अपने जिलों के नजदीकी कॉलेजों में पदस्थ होना चाहते हैं। इनमें 1 हजार से अधिक असिस्टेंट लेक्चरर्स हैं। इनकी प्रोबेशन पीरियड दो साल बाद यानी इस साल दिसंबर में खत्म होगा, लेकिन ट्रांसफर की प्रक्रिया अगले वर्ष तक ही जाएगी।
मंत्री मोहन यादव का बयान
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |