Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
Assistant block development officer सहायक विकासखंड विकास अधिकारी सहित 1004 पदों पर भर्ती – Digital Education Portal
vacancy

Assistant block development officer सहायक विकासखंड विकास अधिकारी सहित 1004 पदों पर भर्ती

Assistant block development officer असिस्टेंट ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग असम ने असिस्टेंट ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के 173 पद सहित कुल 1004 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से 17 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

Assistant block development officer सहायक विकासखंड विकास अधिकारी शैक्षणिक योग्यता

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन : इंजीनियरिंग कॉलेज में फैकल्टी के 15 पदों के लिए भर्ती अभी करें आवेदन(Opens in a new browser tab)

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पंचायत सेक्रेटरी के लिए कॉमर्स ग्रेजुएट आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

Assistant block development officer असिस्टेंट ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर आयु सीमा

1 जनवरी 2020 तक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी उम्मीदवारों का जन्म 1 जनवरी 2002 के पहले और 1 जनवरी 1982 के बाद नहीं होना चाहिए। स्थानीय आरक्षित कोटे के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट है।

राष्ट्रीय बीज निगम भर्ती 2020 : 220 सरकारी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख(Opens in a new browser tab)

वेतनमान

टैक्स कलेक्टर व जूनियर असिस्टेंट को 14,000 से 7500 के साथ ग्रेड पे ₹5200 एवं अन्य सभी पदों को ग्रेड पे ₹7600 प्रतिमाह दिया जाएगा।

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020 | नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा 2020 | कुल रिक्तियां 3803 | अंतिम तिथी 2020/08/18 | AIIMS NORCET 2020(Opens in a new browser tab)

Join WhatsApp For Latest Update

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा विस्तृत जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Higher Education Department : मध्य प्रदेश के 3.5 लाख विद्यार्थियों को गुरुवार को आवंटित हो जाएंगे कॉलेज(Opens in a new browser tab)

कैसे करें आवेदन Assistant block development officer

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आखरी तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

सहायक विकासखंड विकास अधिकारी चयन प्रक्रिया Assistant block development officer

इसके लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं वर्क एक्सपीरियंस से प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। लिखित परीक्षा राज्य के अलग-अलग सेंटरों पर आयोजित की जाएगी।लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और यह पूरी तरह ओएमआर शीट पर होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा वही गलत उत्तर पर आधा अंग काट लिया जाएगा लिखित परीक्षा के सभी सवाल 3 विषयों से लिए जाएंगे यह विषय है लॉजिकल रीजनिंग एंड aptitude, जनरल नॉलेज विद स्पेशल असम तथा जनरल इंग्लिश।

teacher’S day 05 09 2020 ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से मनाया जायेगा शिक्षक दिवस तीन स्तर पर होंगी शिक्षक संगोष्ठी(Opens in a new browser tab)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|