Mp news

Transfers in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में होमगार्ड के आठ अधिकारियों के तबादले Digital Education Portal

Transfers in Madhya Pradesh:डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीइआरएफ इंदौर सुमत जैन को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट इंदौर बनाया गया है।

Transfers in madhya pradesh: मध्‍य प्रदेश में होमगार्ड के आठ अधिकारियों के तबादले

भोपाल (राज्य ब्यूरो)। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को होमगार्ड के आठ अध‍िकारियों के तबादले कर दिए। इसमें अपूर्व शुक्ला डिविजनल कमांडेंट रीवा को सीनियर स्टाफ आफिसर होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर पदस्थ किया गया है। वहीं, सीनियर स्टाफ आफिसर होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर संगीता शाक्य को डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड रीवा बनाया है। डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड भोपाल को डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड नर्मदापुरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीइआरएफ इंदौर सुमत जैन को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट इंदौर, राजेश जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट इंदौर को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होशंगाबाद, आरकेएस चौहान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होशंगाबाद को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट खंडवा, युवराज सिंह चौहान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मुख्यालय भोपाल को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नीमच और विनोद बौरासी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट जेएसओ मुख्यालय जबलुपर को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड आगर-मालवा पदस्थ किया है।

पुरुषोत्तम शर्मा की निलंबन अवधि 120 दिन और बढ़ी

भोपाल। पत्नी के साथ घरेलू हिंसा और अनैतिक आचरण के मामले में निलंबित चल रहे विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा की निलंबन अवधि को 120 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। यह अवधि 23 मार्च 2020 को समाप्त हो रही थी। गृह विभाग ने शर्मा के विरुद्ध चल रही विभागीय जांच में समय लगने और उनके द्वारा प्रभावित करने की संभावना के आधार पर यह अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। शर्मा को 29 सितंबर 2020 को निलंबित किया गया था। 25 दिसंबर को इस अवधि को 60 दिन बढ़ाया गया। इसके बाद यह अवधि लगातार बढ़ती गई।

राम खिलावन बने सहायक पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर

Join whatsapp for latest update

गृह विभाग ने गुरुवार को सहायक पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन राम खिलावन शुक्ला का स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल जबलपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। एक अन्य आदेश में पुनीत गेहलोद सेनानी 26वी वाहिनी गुना को सेनानी हाकफोर्स बालाघाट बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक गुना राजीव कुमार मिश्रा को सेनानी 26वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल गुना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

भाईदूज पर सरकारी और निजी स्कूलों में रहेगा अवकाश

Join telegram

होली (रंगोत्सव) के दूसरे दिन 19 मार्च (भाईदूज) को प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में सरकार ने अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

  • #Transfers in Madhya Pradesh
  • #Home Guard officers transferred
  • #Madhya Pradesh news
  • #bhopal news

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|