Employeepolice

पुलिस विभाग में उच्च पदों पर मिल पाएगा पदभार गृह विभाग ने नारी किया गजट नोटिफिकेशन प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा खाली उच्च पदों पर प्रभार दिए जाने की शुरुआत

पुलिस विभाग में उच्च पदों पर मिल पाएगा पदभार गृह विभाग ने जारी किया गजट नोटिफिकेशन : प्रदेश में एक लाख से ज्यादा खाली उच्च पदों पर (पदनाम) प्रभार दिए जाने की मंगलवार को शुरुआत हो गई है। गृह विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए विभागीय नियमों में भी संशोधन किया गया है जिसके अनुसार एक उच्च पद का ही प्रभार दिया जाएगा। यानी प्रधान आरक्षक के पद का प्रभार आरक्षक को, एएसआई का प्रधान आरक्षक, एसआई का एएसआई और इंसपेक्टर के पद का प्रभार एसआई को मिलेगा। प्रदेश में बीते चार सालों से प्रमोशन न होने से 80 हजार से ज्यादा अफसर और कर्मचारी बगैर प्रमोशन के रिटायर हो गए हैं।

पुलिस विभाग गृह विभाग पदोन्नति

गृह विभाग द्वारा Police Regulation क़े para 72 में संशोधन राजपत्र में प्रकाशित हुआ। police, SAF, Radio आदि में head constable के 8,250 रिक्त पद, ASI के 5,175 रिक्त पद, SI के 1,335 रिक्त पद तथा inspector ke 800 रिक्त पदों पर स्थानापन्न रूप से प्रभार सोंपे जा सकेंगे।

दरअसल, हाईकोर्ट ने 2016 में सरकार के 2002 के पदोन्नति नियमों को खारिज कर दिया है। इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में चली गई है जहां यह मामला विचाराधीन है। इससे समस्त 64 विभागों में एक लाख से ज्यादा उच्च पद खाली हो गए हैं जिससे प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है। सरकार की योजनाओं को चलाने के लिए अफसरों की कमी हो गई है।

पुलिस विभाग में उच्च पदों पर मिल पाएगा पदभार गृह विभाग ने नारी किया गजट नोटिफिकेशन : प्रदेश में एक लाख से ज्यादा खाली उच्च पदों पर (पदनाम) प्रभार दिए जाने की मंगलवार को शुरुआत हो गई है। गृह विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए विभागीय नियमों में भी संशोधन किया गया है जिसके अनुसार एक उच्च पद का ही प्रभार दिया जाएगा। यानी प्रधान आरक्षक के पद का प्रभार आरक्षक को, एएसआई का प्रधान आरक्षक, एसआई का एएसआई और इंसपेक्टर के पद का प्रभार एसआई को मिलेगा। प्रदेश में बीते चार सालों से प्रमोशन न होने से 80 हजार से ज्यादा अफसर और कर्मचारी बगैर प्रमोशन के रिटायर हो गए हैं।
पुलिस विभाग में उच्च पदों पर मिल पाएगा पदभार गृह विभाग ने नारी किया गजट नोटिफिकेशन : प्रदेश में एक लाख से ज्यादा खाली उच्च पदों पर (पदनाम) प्रभार दिए जाने की मंगलवार को शुरुआत हो गई है। गृह विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए विभागीय नियमों में भी संशोधन किया गया है जिसके अनुसार एक उच्च पद का ही प्रभार दिया जाएगा। यानी प्रधान आरक्षक के पद का प्रभार आरक्षक को, एएसआई का प्रधान आरक्षक, एसआई का एएसआई और इंसपेक्टर के पद का प्रभार एसआई को मिलेगा। प्रदेश में बीते चार सालों से प्रमोशन न होने से 80 हजार से ज्यादा अफसर और कर्मचारी बगैर प्रमोशन के रिटायर हो गए हैं।
गृह_विभाग_का_उच्चतर_श्रेणी_पद_में_स्थानापन्न_रूप_से_कार्य_करने_हेतु

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|