Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
UPSC Prelims: पहली बार प्रीलिम्स को नहीं लिया सीरियस
educationEducational News

UPSC Prelims: पहली बार प्रीलिम्स को नहीं लिया सीरियस

आईआईटी कानपुर से बीटेक, फिर आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए करने वाले गणेश कुमार बस्कर पहले प्रयास में यूपीएससी प्रीलिम्स में फेल हो गए थे. फिर दूसरे प्रयास में अपनाई ऐसी स्ट्रेटजी, जिससे उन्होंने पाई UPSC 2019 में ऑल इंडिया रैंक-7, जानें इनकी सक्सेस स्टोरी.

Wp 1601717673759
Upsc Prelims: पहली बार प्रीलिम्स को नहीं लिया सीरियस 6

तमिलनाडु के नागामलाई पुदुकोट्टई के रहने वाले गणेश कुमार बक्सर ने यूपीएससी 2019 की परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल की है. साल 2015 में आईआईटी-कानपुर से बीटेक और 2017 में आईआईएम-अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री पूरी करने वाले गणेश ने नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की थी.

एक वीडियो इंटरव्यू में गणेश ने बताया कि उन्होंने दूसरे प्रयास में ये सफलता पाई है. पहली बार वो प्रीलिम्स की परीक्षा में ही फेल हो गए थे. इसके पीछे वो वजह बताते हैं कि उन्होंने पहली बार प्रीलिम्स की तैयारी को काफी हल्के से ले लिया था. महज 15 दिनों की तैयारी में उन्होंने प्रीलिम्स की तैयारी की थी. अगर आप चार अक्टूबर को होने जा रही यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो आपको गणेश कुमार बक्सर की तैयारी का तरीका जरूर जानना चाहिए.

गणेश ने माना कि उन्होंने पहली बार तैयारी के दौरान पूरा जोर मेन्स पर दिया था. उन्हें लगा था कि प्रीलिम्स में सिर्फ क्वालीफाइंग नंबर चाहिए होते हैं. इससे पहले उन्होंने इतनी पढ़ाई की तो उन्हें लगता था कि वो प्रीलिम्स काफी आसानी से निकाल लेंगे. इसलिए उन्होंने सिर्फ 10-15 दिन इसकी तैयारी पर वक्त दिया. फिर जब रिजल्ट में फेल हो गए तो उन्हें लगा कि नहीं, उन्हें पूरी तैयारी ही बहुत गंभीरता से करनी होगी. यही वजह रही कि उन्होंने दूसरे प्रयास में सातवीं रैंक हासिल की.

गणेश की स्ट्रेटजी
गणेश ने नौकरी के साथ अपनी तैयारी की. इसलिए उनके पास तैयारी के लिए बहुत वक्त नहीं होता था. वो दिन में किसी तरह चार घंटे यूपीएससी की तैयारी के लिए निकालते थे, लेकिन वीकेंड में वो दस से 12 घंटे तैयारी को देते थे.

उन्होंने अपनी तैयारी के लिए पिछले सालों के प्रश्नपत्र सॉल्व करने शुरू किए. इसके अलावा उन्होंने करेंट अफेयर्स और सिलेबस के आधार पर एनसीईआरटी की किताबों का भी सहारा लिया. गण‍ित उनका पसंदीदा सब्जेक्ट था, तो उसे और मजबूत बनाया.

इसके अलावा उन्होंने मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज का भी सहारा लिया. वो तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि आपको अपने लिमिटेड स्टडी मैटेरियल से तैयारी करनी चाहिए. इसके लिए आप कोचिंग के मंथली कंपाइलेशन का सहारा ले सकते हैं. सबसे पहले सिलेबस को समझकर तभी तैयारी करनी चाहिए. अगर आप सेलेक्ट‍िव स्टडी करेंगे तो कम समय में अच्छी तैयारी कर सकते हैं. इसके अलावा आपको अपने भीतर आत्मविश्वास और सकारात्मकता रखना जरूरी है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|