दो चरण में होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से इस बार यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर, 2021 और जून, 2022 दोनों ही सत्र के लिए किया जा रहा है। यूजीसी नेट की परीक्षा दो चरण में हो रही है। पहला चरण जुलाई 2022 में 9, 11 और 12 तारीख को होगा। जबकि दूसरे फेज की परीक्षा अगस्त
UGC NET 2022: इन बातों का रखें ध्यान
— परीक्षा के दिन समय से कम से कम से कम आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे।
— एडमिट कार्ड के साथ कम से कम दो फोटो आईडी परीक्षा केंद्र लेकर जाना है।
— आईडी कार्ड में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट हो सकता है।
— यूजीसी नेट दिसंबर 2021 या जून 2022 के आवेदन में इस्तेमाल फोटो आईडी की ही ले जाएं।
— परीक्षा देने जाते वक्त कम से कम दो ब्लैक या ब्लू बॉल प्वाइंट पेन साथ ले जाना चाहिए। पेंसिल, इरेजर, स्केल भी साथ रख सकते हैं।
— एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैमरा या ब्लूटूथ, पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड जैसे स्टोरेज डिवाइस पर रोक है।
— कैंडिडेट हैंड सैनिटाइजर और पर्सनल पानी की बोतल साथ ले जा सकते हैं।
— कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।
UGC NET 2022 एग्जाम पैटर्न
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनों ही पेपर ऑनलाइन मोड में होते हैं। पेपर-1 सभी उम्मीदवारों के लिए एक जैसा ही होगा। दो नंबर का एक सवाल होगा। 100 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि पेपर-2 उम्मीदवारों द्वारा चुने गए उनके डोमेन अनुसार होगा। इसमें 100 सवाल आएंगे। हर प्रश्न के दो नंबर होंगे। कुल नंबर 300 होगा। दोनों पेपर मिलाकर तीन घंटे का होगा। गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
दो विषयों की यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित
एनटीए ने दो विषयों के लिए होने वाले परीक्षा को स्थगित कर दिया है। नोटिस के अनुसार 9 जुलाई को होने वाली तेलुगु और मराठी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने का फैसला किया है क्योंकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार की अपनी राज्य स्तरीय परीक्षाएं निर्धारित हैं। जल्द ही परीक्षा की नई तारीख तय की जाएगी।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education PortalUgc Net Exam 2022: यूजीसी नेट की परीक्षा आज से, गाइडलाइन का रखें खास ध्यान 8
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा