उज्जैन: सहायक शिक्षक के घर ईओडब्ल्यू का छापा, 750 रुपये वेतन से लगी थी नौकरी, दो दशक में बन गया करोड़पति

सरकारी स्कूल का शिक्षक करोड़पति निकला। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापा मारा तो यह खुलासा हुआ। महज 750 रुपये के वेतन पर अनुकंपा नियुक्त में लगे इस सरकारी कर्मचारी के पास करोड़ों की जमीन और वाहन आदि मिले हैं।काम की खबर : Investment Tips रोजाना केवल ₹30 निवेश करके बन सकते हैं करोड़पति, जाने कैसे ?(Opens in a new browser tab)
जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार सुबह शासकीय महाराजवाड़ा स्कूल के सहायक शिक्षक धर्मेंद्र चौहान के घर पर छापा मारा। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई। शुरुआती जांच में टीम को लिपिक के घर करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन, मकान, गोदाम, चारपहिया वाहन, ट्रैक्टर के साथ नकदी व जेवरात मिले हैं। एक बैंक लॉकर के संबंध में भी जानकारी मिली है। ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी के अनुसार धर्मेंद्र चौहान वर्ष 1994 में अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से नौकरी पर लगा था। नियुक्ति के दौरान उसका वेतन 750 रुपये प्रति माह था। वर्तमान में से 35 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिल रहा है। उसके पास पैतृक जमीन के अलावा नौकरी में आने के बाद खरीदी गई जमीन व संपत्ति के बारे में जानकारी मिली है। अभी जांच चल रही है। यह बात सामने आई है कि लिपिक चौहान वर्ष 2005 तक जिला पंचायत अध्यक्ष का पीए रह चुका है। इस दौरान उसने कई संपत्तियां अर्जित की हैं। कार्रवाई पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पाना है 6000 रुपये? जानिए आपके पास होनी चाहिए कितनी जमीन(Opens in a new browser tab)
आलीशान मकान और करोड़ों की जमीन
धर्मेंद्र चौहान अंकपात मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कॉलोनी में रहता है। वह शासकीय महाराजवाड़ा स्कूल क्रमांक-2 में सहायक शिक्षक है। महालक्ष्मी कॉलोनी में आलीशान मकान,बड़नगर स्थित ग्राम धरेड़ी में करोड़ों की जमीन, ट्रैक्टर,थ्रेशर मशीन, स्कार्पियों व स्विफ्ट कार के साथ यूको बैंक में लॉकर का रिकॉर्ड मिल गया। टीम ने उसका सर्विस रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि धर्मेंद्र के पिता अंतर सिंह शिक्षक थे। उनकी मौत के बाद धर्मेंद्र की 1994 में अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। ईओडब्ल्यू टीम के अनुसार देर शाम तक कार्रवाई का पूरा ब्यौरा सामने आ सकेगा।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal