ICT@SCHOOL योजना अंतर्गत स्कुलो को कंप्यूटर यूपीएस एवं अन्य उपकरण खरीदने के लिए जारी हुवे 5.50 लाख रूपये, dpi ने जारी किये आदेश, देखिएकिन स्कूलों को मिलेगा लाभ

ICT@SCHOOL,ict scheme mp, ict school mp,dpi,school education department mp,
Admit card prapt karne ke liye vistrit jankari dekhiae(Opens in a new browser tab)
मध्य प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं| इसी क्रम में केंद्र सरकार द्वारा समस्त राज्यों में आईसीटी@स्कूल योजना लागू की गई थी| इस योजना के अंतर्गत है इंफॉर्मेशन कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के विस्तृत प्रचार-प्रसार एवं इसके दैनिक जीवन में उपयोग के लिए योजना अंतर्गत स्कूलों का चयन किया गया था| इन स्कूलों में कंप्यूटर सहित अन्य डिजिटल उपकरणों की स्थापना की जाना थी|

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के हजारों स्कूलों में आईसीटी स्कूल योजना लागू की गई है| इस योजना के अंतर्गत हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सूचना प्रबंधन तकनीक के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन एवं इनके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है| मध्यप्रदेश में योजना का क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई भोपाल द्वारा योजना अंतर्गत चयनित स्कूलों में कंप्यूटर यूपीएस सहित अन्य उपकरणों की व्यवस्था एवं स्थापना की जाना है| आईसीटी@स्कूल योजना अंतर्गत डीपीआई द्वारा कंप्यूटर एवं अन्य उपकरणों की स्थापना के लिए राशि जारी कर दी गई है|
क्या है ICT@SCHOOL योजना ?
“स्कूलों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी)” एक केन्द्र प्रायोजित योजना है जो माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को सूचना व संचार प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने, उनमें उचित आईसीटी कौशल विकसित करने और अन्य संबंधित अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिसंबर 2004 में शुरू की गई थी| योजना का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक और भौगोलिक कारणों से पिछड़े छात्र-छात्राओं के बीच डिजिटल डिवाइड को कम करना है| इस योजना के अंतर्गत सुस्थिर कंप्यूटर प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए राज्यों व संघ शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जानी है। इस योजना का उद्देश्य केन्द्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों में स्मार्ट स्कूलों की स्थापना कर, पड़ोस के स्कूली छात्रों के बीच में आईसीटी कौशल का प्रचार करन के लिए प्रौद्योगिकी प्रदर्शक के रूप में कार्य करना है। यह योजना वर्तमान में सरकारी स्कूलों तथा सरकारी सहायता प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यान्वित की जा रही है। कंप्यूटर और ऊसके पुर्जे, शैक्षणिक सॉफ्टवेयर की खरीदारी, शिक्षक प्रशिक्षण, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जा रही है।
आईसीटी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक सरकारी स्कूलों में एक अनुकूल माहौल उत्पन्न करना। इसके लिए
- उपकरणों का वृहद स्तर पर उपलब्धता, इंटरनेट कनेक्टिविटी और आईसीटी साक्षरता को बढ़ावा देना
- निजी क्षेत्र व स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी के माध्यम से अच्छी सूचनाओं की ऑनलाइन उपलब्धता सुनिश्चित करना,
- शिक्षण व प्रशिक्षण के लिए वर्त्तमान पाठ्यक्रम व शिक्षणशास्त्र के संवर्द्धन के लिए सूचना व संचार प्रौद्योगिकी उपकरणों का उपयोग करना,
- उच्च अध्ययन और लाभकारी रोजगार के लिए जरूरी सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी कुशलता प्राप्त करने में विद्यार्थियों को सक्षम बनाना,
- सूचना व संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग छात्र-छात्राओं के लिए प्रभावी शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराना,
- आत्म-ज्ञान का विकास कर छात्रों में महत्वपूर्ण सोच और विश्लेषणात्मक कौशल को बढावा देना। यह कक्षा को शिक्षक केंद्रित स्थल से बदलकर विद्यार्थी केंद्रित शिक्षण केन्द्र में बदल देगा,
- दूरस्थ शिक्षा एवं रोजगार प्रदान करने के लिए दृश्य-श्रव्य एवं उपग्रह आधारित उपकरणों के माध्यम से सूचना व संचार प्रौद्योगिकी के प्रयोग को बढ़ावा देना।
ICT@SCHOOL योजना अंतर्गत स्थापित किए जाएंगे कंप्यूटर एवं लेब
मध्यप्रदेश में ICT@SCHOOL योजना अंतर्गत विद्यार्थियों में कंप्यूटर जागरूकता एवं कंप्यूटर शैक्षणिक कार्य के लिए चयनित समस्त विद्यालयों में 1 मैन सर्वर कंप्यूटर पर 10 क्लाइंट स्टूडेंट कंप्यूटर की स्थापना की जाना है| इसके साथ ही योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों में 1 यूपीएस, एक प्रिंटर, फर्नीचर, विद्युत फिटिंग, नेटवर्किंग आदि कार्य भी करवाया जाना है | आईसीटी स्कूल योजना के सफल संचालन के लिए मध्यप्रदेश समग्र शिक्षा अभियान डीपीआई भोपाल द्वारा चयनित समस्त स्कूलों को ₹540000 की राशि आवंटित की गई है|
डीपीआई भोपाल द्वारा जारी राशि के द्वारा सैनिक स्कूल अपनी संस्था में निर्धारित स्पेसिफिकेशन के अनुसार 1 मुख्य सर्वर कंप्यूटर तथा 10 क्लाइंट कंप्यूटर छात्रों के लिए एवं एक यूपीएस, एक प्रिंटर सहित फर्नीचर विद्युत फिटिंग ,नेटवर्किंग इत्यादि की व्यवस्था करेंगे|
ICT@SCHOOL योजना अंतर्गत राशि आवंटन
ICT@SCHOOL योजना अंतर्गत मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बालाघाट ,बेतूल ,भोपाल ,छिंदवाड़ा, देवास, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर ,जबलपुर, नीमच, सागर, सीहोर ,शाजापुर ,उज्जैन,विदिशा जिलों के चयनित स्कूलों को राशि आवंटित की गई हैं|
ICT@SCHOOL योजना अंतर्गत चयनित विद्यालयों के लिए डीपीआई भोपाल द्वारा राशी रुपए 540000 प्रति विद्यालय के मान से संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करवा दी गई हैं| जिस से संबंधित पत्र 30 मार्च 2022 को जारी किया गया है| आपकी सुविधा के लिए यहां पर पत्र की प्रति उपलब्ध करवाई जा रही है|
ICT-Lab-Revised-Letter-30-March22अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal