मध्य प्रदेश के 25 विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ये आश्वासन Digital Education Portal

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत सरकार हालातों पर नजर रखे हुए है।
भोपाल। रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच मध्य प्रदेश के 25 विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आश्वासन दिया है कि अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार कटिबद्ध है।
सीएम हेल्पलाइन पर यूक्रेन में में 27 विद्यार्थीयों ( 9 मेडिकल शिक्षा, 18 उच्च शिक्षा) के होने की सूचना दर्ज हुई है। भोपाल के 4, इंदौर के 3, धार 3, रायसेन 2 तथा जबलपुर, छिन्दवाड़ा, मुरैना, नर्मदापुरम. डिंडोरी, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी, सागर, बालाघाट, सिहोर प्रत्येक से 1-1 (कुल 27) सूचनाएं दर्ज हुई हैं। समस्त सम्बन्धित यूक्रेन में वर्तमान में सुरक्षित हैं।
उन्हें यूक्रेन में भारतीय दूतावास के सतत सम्पर्क में रहने की समझाइश दी गई तथा दूतावास की एडवाइजरी का पूर्ण पालन करने हेतु बताया गया है। वर्तमान में यूक्रेन से समस्त हवाई एवं समुद्रीय यातायात पूरी तरह से बंद हैं।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भोपाल में कहा कि फ्लाइट को वापस भारत आना पड़ा। विदेश मंत्री के साथ भी मेरी चर्चा हुई है और यूक्रेन की स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही वहां पर एयर स्पेस खोला जाएगा फ्लाइट्स फिर से शुरू की जाएंगी।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दोहराया कि अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार कटिबद्ध है। पिछले कई दिनों से जो लोग इच्छुक थे यूक्रेन से वापस आने उनके लिए फ्लाइट चलाई गई थी। एयर इंडिया की आज भी फ्लाइट यूक्रेन के लिए रवाना हो गई थी। जब घटनाएं शुरू हुई यूक्रेन में तो हमको बताया गया कि एयर स्पेस पूर्ण रुप से बंद किया गया है। प्रोटेम इशू किया गया, इसलिए फ्लाइट को वापस भारत की तरफ आना पड़ा।
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के साथ भी मेरी चर्चा हुई है, जो स्थिति है उसका पल पल का जायजा हम लोग ले रहे हैं। जब स्थिति नियंत्रण में आएगी, जब एयरवेज खोला जाएगा, हमारी फ्लाइट की शुरुआत दोबारा होगी।
- #Russia attack on Ukraine
- #ukraine russia conflict
- #Russia attacks Ukraine
- #Russia Ukrain3 war
- #Ukrainian president
- #feb 16 day of unity
- #ukraine russia conflict in Hindi
- #ukraine russia latest news
- #ukraine russia tensions
- #रूस यूक्रेन युद्ध
- #रूस युक्रेन हमला
- #यूक्रेन पर हमला
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal