resultState Government

UP D.El.Ed Results 2020: तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट btcexam.in पर उपलब्ध

UP D.El.Ed Results 2020: तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट btcexam.in पर उपलब्ध, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (Uttar Pradesh Basic Education Board, UPBEB) ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन एग्जाम 2020 (Diploma in Elementary Education, D.El.Ed exam 2020) के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- DU First Cut off List 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की पहली कटऑफ लिस्ट

UP D.El.Ed Results 2020: तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट btcexam.in पर उपलब्ध

Up d. El. Ed results 2020: तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट btcexam. In पर उपलब्ध, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPBEB ने D.El.Ed exam 2020 के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट btcexam.in पर जारी किया है. नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्ट.

UP D.El.Ed Results 2020 ऐसे करें चेक
-उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट btcexam.in पर जाएं.
– Third Semester Result 2020 पर क्लिक करें.

-प्रोमोटेड कैंडिडेट्स की लिस्ट डिस्प्ले स्क्रीन पर खुलेगी.
-रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव करें.

अगले महीने शुरू होगी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा, जानें पूरी डिटेल

Join whatsapp for latest update

तीसरे सेमेस्टर में 79375 पदोन्नत 
परीक्षा नियामक प्राधिकारी (Examination Regulatory Authority) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा, “80302 ट्रेनी को D.L.D. 2018 तीसरे सेमेस्टर के लिए एलिजिबल पाया गया. इनमें से, 647 ट्रेनी को DIET द्वारा अयोग्य घोषित किया गया, जबकि 280 ट्रेनी ऐसे थे जिन्होंने या तो आवेदन नहीं किया था या DIET ने उनके आवेदन को मंजूरी नहीं दी. तीसरे सेमेस्टर में 79375 को पदोन्नत किया गया है.

पहले सेमेस्टर से 174161 प्रशिक्षु पदोन्नत 
इसी तरह डीएलईडी 2019 के पहले सेमेस्टर में दाखिलों की कुल संख्या 182780 थी. 174357 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. डायट द्वारा 5960 ट्रेनी के आवेदन स्वीकार नहीं किए गए. पहले सेमेस्टर से 174161 प्रशिक्षुओं को पदोन्नत किया गया है.

Join telegram

ये भी पढ़ें-
Odisha CPET 2020 PG कोर्स में दाखिले के लिए 12 अक्टूबर से शुरू, चेक करें डिटेल

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|