UPPSC

यूपीपीसीएस-2018 आधे से ज्यादा पदों  पर भारी छात्राओं  का  चयन हुआ

यूपीपीसीएस-2018 आधे से ज्यादा पदों  पर भारी छात्राओं  का  चयन हुआ

प्रयागराज। सभी केंद्र व राज्यों की सिविल सेवाओं में उत्तर प्रदेश के छात्रों का बोलबाला रहा करता था। लेकिन इस बार यूपीपीसीएस-2018 के परिणामों से साफ है कि प्रांतीय सिविल सेवा में प्रदेश के अभ्यर्थियों के मुकाबले बाहरियों का दबदबा रहा है। जानकारों का दावा है कि इस बार दिल्ली, हरियाणा व चंडीगढ़ के 200 से अधिक, राजस्थान से 40, तमिलनाडु से एक, बिहार से 25 और उत्तराखंड से 20 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

आयोग के पास राज्यवार आंकड़ा नहीं है, लेकिन 976 में से 500 के आसपास छात्र बाहर के हैं और 460 छात्र यूपी के हैं। एक बात और अहम है कि यूपी के ज्यादातर अभ्यर्थियों का चयन प्रिंसिपल,

सब रजिस्ट्रार जैसे पदों पर हुआ है,

जबकि अन्य राज्यों के अधिकतर अभ्यर्थियों का चयन एसडीएम,

डिप्टी एसपी जैसे उच्च पदों पर हुआ है।

नतीजे से बदले पैटर्न व आरक्षण पर सवाल उठ रहे हैं।

Join whatsapp for latest update

वहीं हाल में पीसीएस-2019 देने वाले छात्रों में भी तमाम शंकाएं हैं।

UPPSC main exam 2020 : इस दिन होगी परीक्षा शुरू शेड्यूल जारी(Opens in a new browser tab)

Join telegram

यूपीपीसीएस-2018 आधे से ज्यादा पदों  पर भारी छात्राओं  का  चयन हुआ

क्षैतिज आरक्षण ने भी रोका सफलता का ग्राफ इस बार महिलाओं को 20 फीसदी क्षैतिज आरक्षण में अन्य राज्यों की महिला अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया। इससे प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई और अन्य राज्यों से शामिल महिला अभ्यर्थियों के लिए अवसर बढ़े।

मेरिट में शीर्ष दो स्थानों पर हरियाणा की दो महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

छात्र हितों के लिए संघर्ष करने वाले कौशल सिंह का दावा है कि मुख्य परीक्षा में 1100 से अधिक विज्ञान के अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 800 से अधिक ने साक्षात्कार दिया।

इनमें से अधिकतर अंग्रेजी माध्यम के थे।

इंटरव्यू के लिए 2669 को बुलाया गया था, जिनमें 68 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल नहीं हुए थे।

976 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों में से आधे से अधिक अंग्रेजी माध्यम के हैं,

जबकि पूर्व में इनकी संख्या 10 से 15 प्रतिशत होती थी।

कुल चयनित अभ्यर्थियों में से अंग्रेजी माध्यम से 600 और हिंदी माध्यम से करीब 350 हैं।

सरकारी नौकरी 2020 : एसएसबी में 10वीं पास के लिए 15 सौ से ज्यादा पदों पर भर्ती(Opens in a new browser tab)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि यूपीपीसीएस अलग से ऐसा कोई आंकड़ा व सूची तैयार नहीं करता है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के कितने अभ्यर्थी चयनत हुए हैं।

अभ्यर्थियों से संबंधित आंकड़े गोपनीय होते हैं।

हालांकि, आयोग ने अभी तक कोर्ट में यह स्पष्य नहीं किया है कि पीसीएस-2018 में स्केलिंग लागू की गई या नहीं।

लेकिन परिणाम में साइंस विषय से चयनित अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने से

यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्केलिंग नहीं लगी है।

स्केलिंग न लगने की जानकारी पहले से होती तो प्रदेश के प्रतिभागी भी ऐसे विषय मुख्य परीक्षा में रखते,

जिनमें अधिक अंक प्राप्त होते हैं। मामला कोर्ट में लंबित है।

सरकारी नौकरी नहीं बनेंगे नए पद सरकारी खर्चे को रोकने के लिए की गई कवायद(Opens in a new browser tab)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|