UPPSC Notification: यूपीपीएससी ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, इन पदों पर भर्ती के लिए बदला नियम

UPPSC Notification: यूपी सेक्रेटरेट में एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी भर्ती 2013 को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया से 176 पद भरे जाने हैं। इस नोटिफिकेशन के बाद एग्जाम और कठिन हो गया है। दरअसल पहले एग्जाम में होने वाली शॉर्ट हैंड और हिंदी टाइपिंग में 8 फीसदी तक गलती करने की छूट थी, लेकिन अब इसे भी खत्म कर दिया गया है। अब गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं है। अब शॉर्ट हैंड या हिंदी टाइपिंग में कोई भी गलती करने पर सलेक्शन नहीं होगा।
आयोग के सचिव जगदीश की सूचना के अनुसार केवल उन अभ्यर्थिर्यों के आवेदन पर विचार किया जाएगा जिन्होंने 13 दिसंबर 2013 को जारी विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन किया था। नये आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 29 अगस्त 2001 की नियमावली में शॉर्ट हैंड और हिन्दी टाइपिंग में गलती के लिए कोई छूट नहीं थी। आयोग ने नियम के खिलाफ तरीके से भर्ती शुरू कर दी थी। आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर 12 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे।
UP JEECUP 2021 Counselling: यूपी जेईईसीयूपी 2021 की काउंसलिंग, सबसे पहले करना होगा ये काम
एपीएस भर्ती 2013 फरवरी 2022 के अंत तक पूरी होनी है। आयोग ने 23 अगस्त को विज्ञापन निरस्त करते समय कहा था कि छह महीने में चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पहले चरण की परीक्षा 16 नवंबर को संभावित है। दूसरे चरण में शॉर्ट हैंड व हिन्दी टाइपिंग और तीसरे चरण में कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा होगी। पहले 13 दिसंबर 2013 को जारी विज्ञापन में प्राइवेट सेक्रेटरी का चयन करने के लिए 8 प्रतिशत तक की गलती मान्य की गई थी। इसी के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका कर दी थी। यही कारण था कि 8 साल में भर्ती पूरी नहीं हो पा रही थी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अपर निजी सचिव (उत्तर प्रदेश सचिवालय) परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक होना चाहिए और 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड की गति और 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की गति होनी चाहिए। साथ ही, डोएक के कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स (सीसीसी) के समकक्ष कंप्यूटर की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए।
UPSC New Notification: यूपीएससी ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नया नोटिफिकेशन, ये रहा डायरेक्ट लिंक
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |