UPPSC Recruitment 2021: आयोग ने जारी की इंजीनियर सहित कई पदों के लिए नोटिफिकेशन, 39 हजार तक मिलेगी सैलरी

UPPSC Recruitment 2021: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है।
UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक इंजीनियरों सहित अन्य रिक्त पदों के एक नोटिफिकेशन जारी की है। जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 281 है। इन रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ऑफिशियल वेबासइट uppsc.up.nic.in पर जा कर आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2021 है। जबकि बैंक में परीक्षा शुल्क ऑनलाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर, 2021 है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई, 2021 से की जाएगी। उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई, 1981 से पूर्व तथा 1 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1966 के पूर्व का नहीं होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15,600 से 39,100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “पुरुष उम्मीदवार जो विवाहित हैं और उनकी एक से अधिक जीवित पत्नियां हैं और महिला उम्मीदवार जिन्होंने पहले से ही एक पत्नी वाले व्यक्ति से शादी की है, वे तब तक पात्र नहीं होंगे जब तक कि राज्यपाल ने इस शर्त से छूट नहीं दी हो।”
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवार को 225 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 105 रुपए देना होगा। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये देने होंगे। आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |