UPSC: ऑल इंडिया 23वीं रैंक पाने वाली IAS तपस्या परिहार ने की शादी, कन्यादान करवाने से किया इनकार, जानें वजह Digital Education Portal

2018 बैच की IAS अधिकारी तपस्या परिहार ने IFS अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है लेकिन उन्होंने अपना कन्यादान करवाने से इनकार कर दिया।
UPSC: यूपीएससी की परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है, यही वजह है कि बहुत कम लोग इसमें सफल हो पाते हैं। हालांकि जो लोग इसमें सफल होते हैं, वो समाज के लिए प्रेरणा बन जाते हैं।
2018 बैच की IAS अधिकारी तपस्या परिहार (IAS Tapasya Parihar) की कुछ ऐसी ही कहानी है। इस समय वह इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने IFS अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है लेकिन उन्होंने अपना कन्यादान करवाने से इनकार कर दिया।
तपस्या ने अपने पिता से कहा कि वह कोई दान की चीज नहीं हैं, बल्कि उनकी बेटी हैं। इसके बाद उनकी शादी में कन्यादान की रस्म नहीं निभाई गई और बाकी विधि-विधान से शादी समारोह पूरा किया गया।
गुरुवार को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव में इस शादी का रिसेप्शन हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों के करीबी समारोह में शामिल हुए।
तपस्या परिहार (Tapasya Parihar) मूल रूप से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी के लिए पहले कोचिंग ज्वाइन की थी, लेकिन बाद में उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ही भरोसा जताया और ऑल इंडिया 23वीं रैंक हासिल की।
तपस्या ने 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से की और फिर पुणे के इंडियन लॉ सोसाइटी लॉ कॉलेज से वकालत की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की पढ़ाई शुरू की। हालांकि पहली कोशिश में वह फेल हो गई थीं लेकिन दूसरी कोशिश में उन्होंने इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया।
तपस्या परिहार के पिता विश्वास परिहार किसान हैं। लेकिन उन्होंने हर कदम पर बेटी का साथ दिया और आज ये बेटी सफलता की बुलंदियों पर है।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |