education

आईआईटी में छात्र ने लहराया परचम, JEE ADVANCE में  नियोजित शिक्षक के पुत्र ने पाई सफलता

बेगूसराय : दिल में अगर चाहत है तो मंजिल मिलना तय.इसी कड़ी में मंसूरचक प्रखंड के मध्य विद्यालय कस्टोली में कार्यरत शिक्षक रविन्द्र कुमार के पुत्र सौरव राज ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की संयु्क्त प्रवेश परीक्षा 2020 में सफलता पाकर मंसूरचक का नाम रौशन किया है.सौरव ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रवेश परीक्षा में 12760 रैंक प्राप्त किया है. गौरतलब हो कि इस परीक्षा में देश भर के लगभग 10 लाख 23 हजार छात्र शामिल हुए थे.देहात के छात्र की सफलता ने ग्रामीण छात्रों के हौसले को बुलंद किया है|संसाधनों का रोना रोने वाले छात्रों को नई दिशा दिखाई है.सौरव की स्कूलिंग मध्य विद्यालय कस्टोली तथा नर-नारायण सिन्हा उच्च विद्यालय मंसूरचक से हुई है.बताते सुदूर देहात सीमावर्ती ग्राम दामोदरपुर, प्रखंड – विभूतिपुर के मूल निवासी तथा बचपन से हीं मंसूरचक में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र की सफलता पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है.छात्र की सफलता पर पिता ने बधाई देते हुए कहा कि वर्षों की मेहनत रंग लाई और युवाओं-छात्रों को यह उँचाई हौसला देगी. माता अंजना देवी ने कहा कि सौरव बचपन से हीं कुशाग्र बुद्धि का रहा था. जेईई एडवांस का रिजल्ट जारी होते हीं सौरव के परिजन सहित जान-पहचान के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. मध्य विद्यालय कस्टोली के पूर्व छात्र की सफलता पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व अभिभावकों ने उन्हें सफलता पर हर्ष ब्यक्त करते हुए सौरव को और ऊंचाई तक जाने की शुभकामना दिया हैं.


मौके पर शिक्षक प्रणव कुमार, संजीव कुमार, राजकुमार राय, टीईटी शिक्षक संघ के जिला सचिव सचिन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक इंदु सिन्हा, शिक्षिका मीनू कुमारी, नजराना खातून, काग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों, पूर्व प्रमुख रंजीत सिंह, समसा-2 पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी, नर-नारायण सिन्हा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार अन्य उपस्थित थें .

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|