Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4
UPSEE 2020 AKTU यूपी एसआई परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले करना होगा रिपोर्ट जाने खास बातें – Digital Education Portal
vacancy

UPSEE 2020 AKTU यूपी एसआई परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले करना होगा रिपोर्ट जाने खास बातें

यूपीएसईई डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 इस बार कुल 206 परीक्षा केंद्र पर होगी। 20 सितंबर को होने वाली परीक्षा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्ष पर्यवेक्षक को पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा की केंद्रीय प्रवेश समिति की गुरुवार को हुई दूसरी बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का निर्धारण किया गया। इसके अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों पर विधिवत सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग किये जाने का निर्णय लिया गया।

इस बार कुल 206 परीक्षा केंद्र, प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर बनाये गये हैं। प्रदेश के बाहर दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, मुम्बई, भोपाल, जयपुर, रांची, रुड़की, कलकत्ता में परीक्षा केंद्र बनाये जाने हेतु चयनित किये गये हैं।

यूपीएसईई के समन्वयक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आईसोलेशन रूम बनाये जाने की अनिवार्यता की गयी है। बैठक में विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग सुनील चौधरी, संयुक्त सचिव कृपा शंकर सिंह, विशेष सचिव न्याय, विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार, सीएएस के निदेशक प्रो मनीष गौड़, आरईसी बांदा के निदेशक प्रो.एसपी शुक्ला, यूपीटीटीआई कानपुर के निदेशक प्रो. मुकेश कुमार सिंह, उप समन्वयक डॉ. सीता लक्ष्मी सहित सदस्यों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।

परीक्षा केंद्रों में यह व्यवस्था की जाएगी
– परीक्षा केंद्र पर जिन अभ्यर्थियों का शारीरिक ताप 99.4 से अधिक होगा ऐसे सभी अभ्यर्थियों की 15 मिनट बाद पुन: थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।
– यदि पुन: शारीरिक ताप 99.4 से अधिक होगा तो अभ्यर्थी को आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी।
– आइसोलेशन रूम में पर्यवेक्षण का कार्य करने वाले समस्त कक्ष पर्यवेक्षक को पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा।
– परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग को फालो करवाने के लिए प्रत्येक शिफ्ट के मध्य एक घंटे का अंतराल रखा गया है|।
– परीक्षा की प्रथम पाली प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होगी।
– अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।
– अभ्यर्थियों को मास्क पहनना और पास में सैनिटाइजर रखना होगा ताकि किसी को संक्रमण की शिकायत न हो न ही किसी की सेहत को खतरा हो।

मुख्य बिंदु
– 206 केंद्रों पर होगी इस बार एसईई की परीक्षा
– 187 केंद्र उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे, 19 केंद्र लखनऊ में बनेंगे
– 18 हजार 3 सौ 27 अभ्यथी लखनऊ में इस बार परीक्षा देंगे
– 2 सौ 99 छात्रों को प्लेसमेंट मिला कोरोना काल में

कोरोना काल में एकेटीयू के वर्चुअल पूल कैम्पस ड्राइव में सम्बद्ध संस्थानों के 299 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है| कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि इन वर्चुअल पूल कैम्पस ड्राइव में कैपजिमिनाई एवं डीएक्ससी टेक्नोलॉजी कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव्स शामिल हैं|। कैपजिमिनाई में 37 सम्बद्ध संस्थानों के154 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है, जबकि डीएक्ससी टेक्नोलॉजी में 61 सम्बद्ध संस्थानों के145 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। उन्होंने बताया कि कैपजिमिनाई ने 3.8 लाख रुपये प्रति वर्ष का शुरूआती जॉब ऑफर विद्यार्थियों दिया है जबकि डीएक्ससी टेक्नोलॉजी द्वारा 3.4 लाख का शुरूआती जॉब ऑफर दिया गया है| उन्होंने यह भी बताया कि दोनों कंपनियों में 2020 बैच के विद्यार्थियों का चयन हुआ है|।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|