Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4
UPSSSC Recruitment 2020 :कृषि विभाग में समूह ग के 2434 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन ।
UPSCvacancy

UPSSSC Recruitment 2020 :कृषि विभाग में समूह ग के 2434 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन ।

UPSSSC Recruitment 2020 : उत्तर प्रदेश कृषि विभाग में मुख्यालय व जिला स्तर के समूह ग के 2434 रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग समूह ‘ग’ के अलग-अलग 777 पदों के लिए अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज चुका है जबकि इसी समूह के 1657 रिक्त पदों को भरने के लिए एक और अधियाचन भेजने की तैयारी में है। फिलहाल, विभाग में समूह ‘ग’ के सभी रिक्त पदों का पूरा ब्योरा तैयार किया जा रहा है। दो माह पूर्व ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभाग के समूह ‘ग’ के 2059 अलग-अलग पदों के लिए परीक्षा लेकर उसका परिणाम घोषित किया है। चयनितों की सूची मिलते ही विभाग में उनकी तैनाती की जाएगी।कृषि मंत्री बोले
मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक सरकारी विभागों के रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने की नीति राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। विभाग के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को शीघ्र ही अधियाचन भेजा जाएगा।

N2201204203a601f4967efff6ca9ca64a69c3520afe7d1b99149af88a010d68c6d05942609
Upsssc Recruitment 2020 :कृषि विभाग में समूह ग के 2434 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन । 8

जल्दी भरें पद
धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट एसोसिएशन) ने कहा, एक को तीन कर्मियों के बराबर कार्य करना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि वह जितनी जल्दी हो सके रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी करे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|