Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
उत्तराखंड में 1431 शिक्षकों की निकली भर्ती वेतन ₹1.42 लाख प्रतिमाह अभी करें आवेदन – Digital Education Portal
Teacher Recruitment

उत्तराखंड में 1431 शिक्षकों की निकली भर्ती वेतन ₹1.42 लाख प्रतिमाह अभी करें आवेदन

देहरादून। अगर आप सरकारी टीचर बनने की योग्यता और इच्छा रखते हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल, उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तराखंड द्वारा सहायक शिक्षक एलटी के 1,431 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन (online apply) कर सकते हैं।

पद का नाम और संख्या : असिस्टेंट टीचर एलटी (Assistant Teacher LT) – 1431 पद

पे स्केल – 44900-142400 रुपए प्रति माह

यूकेएसएसएससी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2020 हाइलाइट्स :
विभाग का नाम : शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार।
परीक्षा प्राधिकरण का नाम : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)।
विज्ञापन संख्या : 28/UKSSSC/2020.
पदों की कुल संख्या : 1431 पद।
नौकरी का प्रकार : उत्तराखण्ड सरकारी नौकरी।
आवेदन की तारीख : 19 अक्टूबर 2020 से 04 दिसम्बर 2020 तक।
आवेदन का तरीका : ऑनलाइन।
आधिकारिक वेबसाइट : www.sssc.uk.gov.in .
नौकरी का स्थान : उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड एलटी ग्रेड शिक्षक वैकेंसी 2020 विवरण :

पोस्ट का नाम रिक्ति की संख्या वेतनमान
सहायक अध्यापक एल0टी0 1431 रु. 44,900 – 1,42,400/- (लेवल -7)

विषय वार यूके एलटी ग्रेड शिक्षक रिक्ति 2020 विवरण :

क्रमांक

विषय का नाम

रिक्त पद
गढ़वाल मण्डल के लिए कुमाऊँ मण्डल के लिए
1- हिंदी 120 165
2- अंग्रेजी 100 96
3- विज्ञान 113 135
4- गणित 86 122
5- संस्कृत 14 21
6- संगीत 01 02
7- कला 112 138
8- व्यायाम (योगा) 67 60
9- गृह विज्ञान 09 12
10- उर्दू 05 01
11- कॉमर्स (वाणिज्य) 10 03
12- सामान्य 55 02
13- पंजाबी 00 01
14- बंगला 00 01
योग 672 759
कुल योग 1431 पद

शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से एलटी डिप्लोमा या फिर बीएड होना जरूरी है। इसके अलावा, एनसीईआरटी के क्षेत्रीय संस्थान से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (B.A Ed) करने वाले स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।

Join WhatsApp For Latest Update

आयु सीमा : न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष (अधिकतम आयु-सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है)

महत्तवपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 04/12/2020
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 06/12/2020
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय – अप्रैल 2020

कैसे करें अप्लाई
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.uk.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर ‘UKSSSC LT Assistant Teacher Recruitment 2020 link’ के लिंक पर क्लिक करें।
– अगले पेज पर ‘Candidates, Register Here’ के लिंक पर क्लिक करें।
– अब अपना लॉग इन अकाउंट बनाएं और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
– फीस जमा करके जरूरी डॉक्यूमेंट्स भरें।
– अब सबमिट कर दें।

आवेदन शुल्क : कैंडिडेट को आवदेन शुल्क के तौर पर 300 रुपए का भुगतान करना होगा, वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग कैंडिडेट्स को 150 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। कैंडिडेट्स शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं।

नोट : ऑनलाइन अप्लाई करने में अगर कोई पेरशानी आए तो आप टोल फ्री नंबर 6399990138/139/140/141 पर संपर्क कर सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|