नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान समेत देशभर में 20,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।
इनमें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 1312, LIC में 80, रेलवे में 102, हाईकोर्ट में 759, सेंट्रल बैंक में 45, SSC में 189, पेप्सिको इंडिया में 18,533 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
BSF में जाने का सपना देख रहे युवाओं के हेड कॉन्स्टेबल बनने का शानदार मौका आया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 1312 पदों के लिए भर्ती निकली है। ऐसे कैंडिडेट जो 10वीं-12वीं और आईटीआई कर चुके हैं।
वह बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर 19 सितंबर तक अप्लाई कर सकते है। कैंडिडेट के सिलेक्शन रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। जरूरी योग्यता :
रेडियो ऑपरेटर (RO) के लिए 10वीं/12वीं
रेडियो मैकेनिक (RM) के लिए 10वीं/12वीं/आईटीआई
आयु सीमा
जनरल कैंडिडेट के लिए 18 से 25 वर्ष
आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट के लिए नियमानुसार छूट मिलेगी।
सैलरी
बीएसएफ के 1312 पदों पर सिलेक्ट हो जाने के बाद कैंडिडेट को सातवें वेतनमान 25500-81100 रुपए लेवल-4 के आधार पर सैलरी मिलेगी। इसके तहत इनहैंड सैलरी 45,800 रुपए मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
लिखित परीक्षा
फीजिकल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफीकेशन
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाउसिंग शाखा में असिस्टैंट और असिस्टैंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकली हैं।
जिसके लिए 21 से 40 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स LIC की वेबसाइट lichousing.com पर जाकर 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
उम्र भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सहायक प्रबंधक के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि सहायक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 28 साल होनी चाहिए।
सैलरी सहायक के पद पर सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को 33 हजार 960 रुपए जबकि सहायक प्रबंधक के पद पर सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को 80 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी।
योग्यता 80 पदों पर निकली भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट का किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
ऐसे होगा सिलेक्शन 80 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा का समय 120 मिनट की होगी। जिसमें 200 सवाल पूछे जाएंगे। जो सम्भवता सितम्बर लास्ट या अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजित होगी।
भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने जेई, तकनीशियन समेत अलग-अलग कैटेगरी के 102 पदों पर भर्ती निकली है।
जिसके लिए 42 साल तक की उम्र के 12वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई वैकेंसी में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स
जेई – 52 पद
तकनीशियन – 35 पद
अन्य कैटेगरी के लिए – 15 पद
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर केंडिडेट को हर महीने 19,000 रुपए से लेकर 44,900 रुपए सैलरी दी जाएग।
योग्यता
भर्ती परीक्षा में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है।
आयु सीमा
102 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने लिए लिए केंडिडेट की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में क्लर्क के 759 खाली पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती सोसायटी फॉर सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ स्टाफ इन सबऑर्डिनेट कोर्ट्स (SSSC) के जरिए होगी।
इन पदों के लिए आवेदन एसएसएससी की वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर करना है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, क्लर्क पद के लिए 18 से 37 साल के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
क्लर्क पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विवि से साइंस या आर्ट्स में ग्रेजुएट होना चाहिए। कैंडिडेट्स को कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 825 रुपए और एससी/बीसी/ईएसएम/ ओबीसी कैंडिडेट्स को मात्र 525 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं पंजाब के दिव्यांगों को 625 रुपए जमा कराने होंगे।
सेंट्रल बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड (CBHFL) ने ऑफिसर, सीनियर ऑफिसर और जूनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उम्मीदवार 18 अगस्त तक आईबीपीएस पोर्टल ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीबीएचएफएल में 22 अधिकारी, 16 सीनियर ऑफिसर और 7 जूनियर मैनेजर सहित कुल 45 पद भरे जाने हैं।
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन का नॉलेज।
आयु सीमा
30 जून, 2022 तक 21-30 वर्ष।
सैलरी
30,000 – 60,000/- रुपये प्रति माह
सिलेक्शन प्रोसेस
ऑनलाइन टेस्ट
इंटरव्यू
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग : 1000 रुपये
आरक्षित श्रेणी : 300 रुपये
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
योग्यता प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
ऐसे करें आवेदन
आईबीपीएस पोर्टल ibps.in पर क्लिक करें।
सीबीएचएफएल भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करके आवेदन करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन जमा करें। फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।
इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) में ऑफिसर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत SSC 60th पुरुष और SSC 31st वुमेन के 189 टेक्निकल पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 175 पदों पर पुरुष और 14 पदों पर महिला कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 20 से 27 साल तक कि उम्र के कैंडिडेट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 24 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ।
वैकेंसी डिटेल्स
सिविल इंजीनियरिंग (कंस्ट्रक्शन) – 49 पद
कम्प्यूटर साइंस – 42 पद
इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स विंग – 17 पद
इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग – 26 पद
मैकेनिकल व ऑटोमोबाइल – 32 पद
रीमोट सेंसिंग/प्लास्टिक टेक – 9 पद
योग्यता
जिन भी कैंडिडेट्स ने इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में डिग्री कोर्स किया है। या फिर फाइनल ईयर में पढ़ रहे हैं। वे सभी 189 पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर केंडिडेट को हर महीने पे-लेवल-10 के तहत 56,100 रुपए से लेकर 1 लाख 77,500 रुपए सैलरी दी जाएगी वहीं कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 56,100 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आयु सीमा
189 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने लिए लिए केंडिडेट की उम्र 1 अप्रैल 2023 तक 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ‘Officer Entry Appln/Login’ लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ‘Apply Online’ के लिंक पर क्लिक करें।
यहां ‘Officers Selection – ‘Eligibility’ पेज खुलेगा। जिसमें सभी सूचनाएं सावधानी से भरें।
आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर व फॉर्म प्रिंट आउट करके भी रख सकते हैं।
पेप्सिको इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर-सेल्स, एसोसिएट मैनेजर और मैनेजर फायनेंस के 18,533 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 21 से 45 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स पेप्सिको की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। कैंडिडेट्स को सिलेक्शन पर हर महीने 40 से 70 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
योग्यता असिस्टेंट मैनेजर-सेल्स इस पद पर नियुक्त कैंडिडेट्स उत्तरी अमेरिका में फिर्टो ले (Frito Lay) के बिजनेस रिटेल कस्टमर टीम से जोड़ा जाएगा। वह लीड एनालिस्ट के तौर पर काम करेंगे।
एसोसिएट मैनेजर पेप्सिको के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट का हिस्सा बनकर एसोसिएट मैनेजर को कंपनी के साथ योग्य उम्मीदवारों को जोड़ने की पॉलिसी तैयार करनी होगी। सिलेक्शन प्रोसेस के दौरान कैंडिडेट्स को पेप्सिको के बिजनेस और वर्क पॉलिसी से अवगत करना होगा।
मैनेजर-फाइनेंस बिजनेस रिपोर्ट तैयार करना और खास क्षेत्र व ग्राहकों के साथ काम कर बिजनेस और क्षेत्रीय परफॉर्मेंस को बेहतर करना मैनेजर-फाइनेंस का मेन वर्क होगा।
सीनियर मैनेजर- ग्लोबल प्रोक्योरमेंट बैचलर या एडमिनिस्ट्रेशन डिग्री के साथ मास्टर डिग्री वाले कैंडिडेट्स जिनके पास 9 साल का कार्य अनुभव है, वे इस पद के लिए योग्य हैं। कैंडिडेट्स को प्रोक्योरमेंट के विभिन्न पहलुओं जैसे सोर्सिंह, कैटेगरी मैनेजमेंट, प्रोसेस की जानकारी के साथ फूड एंड बेवरेज की भी समझ होनी चाहिए।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portal7 डिपार्टमेंट्स में 20 हजार पोस्ट के लिए वैकेंसी: Bsf, रेलवे, बैंक, Ssc, Lic में सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई 15
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Army TGC 139 Recruitment 2023; आर्मी में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जुलाई 2024 पाठ्यक्रम नोटिफिकेशन जारी – Digital Education Portal
6 days ago
Central Pollution Control Board Recruitment 2023 Apply केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निकली वैकेंसी: 10 अक्टूबर तक करें अप्लाई, 1.20 लाख तक मिलेगी सैलरी DIGITAL EDUCATION PORTAL
1 week ago
IIT Kanpur Recruitment 2023; आईआईटी कानपुर भर्ती में जूनियर टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्ती – Digital Education Portal
2 weeks ago
Amazon Job 2023 : अमेजन ने राजस्थान में निकाली वैकेंसी: किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स के लिए मौका, अंग्रेजी पर पकड़ होनी जरूरी
2 weeks ago
👉मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान भर्ती 2023 : कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति के लिए च्वाइस फिलिंग शुरू,25 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया