Educational News

College में online in आवेदन का अंतिम दिन 30 September

मिशन एडमिशन:
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:
शहर के कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया वीरवार को खत्म हो जाएगी। अगर कोई विद्यार्थी अब तक आवेदन करने से चूक गया है तो वह वीरवार रात 12 बजे तक उच्चतर शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकता है।

आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के बाद आवेदनों के सत्यापन का काम 30 सितंबर तक चलेगा। विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करते रहें। अगर उनके आवेदन में कोई आपत्ति लगी है तो 48 घंटे के अंदर उसे दूर कर दें, अन्यथा उसका आवेदन रद कर दिया जाएगा। इसके बाद एक अक्टूबर को पहली तथा आठ अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट लगेगी।
दाखिले होने के बाद 13 अक्टूबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस बार बीए की तरफ विद्यार्थियों का ज्यादा रूझान है। राजकीय कालेज के नोडल अफसर कमल ने बताया कि वीरवार को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम दिन है। विद्यार्थी विभाग के पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते हैं। यह है अब दाखिला प्रक्रिया का आगामी शेडयूल:

  • 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे
  • 25 से 30 सितंबर तक होगी कागजात सत्यापन व पहली मेरिट लिस्ट की तैयारी
  • 1 अक्टूबर को लगेगी पहली मेरिट लिस्ट
  • 1 से 5 अक्टूबर तक पहली मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी भर सकेंगे फीस
  • 8 अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट
  • 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक दूसरी मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी भर सकेंगे फीस
  • 13 अक्टूबर को शिक्षण कार्य शुरू बहादुरगढ़ के कालेजों में कोर्स वाइज सीटों व आवेदनों का ब्योरा:

  • राजकीय कालेज
    कोर्स सीट आवेदन
    बीए 320 866
    बीए शाम 360 185
    बीएससी नॉन मेडिकल 120 145
    बीएससी मेडिकल 60 66
    बीकॉम पास 120 119
    बीकॉम आनर्स 60 43
    बीसीए 60 102
    बीबीए 40 62 राजकीय महिला कालेज में आवेदनों का ब्योरा:
    कोर्स आवेदन
    बीए 333
    बीकॉम 73
    बीएससी मेडिकल 67
    बीएससी नॉन मेडिकल 58

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|