Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
समग्र शिक्षा पोर्टल क्या है ? एमपी शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें ? मोबाइल से स्टूडेंट अनमेप कैसे करें ? Digital Education Portal – Digital Education Portal
educationEducational NewsM Shiksha Mitra

समग्र शिक्षा पोर्टल क्या है ? एमपी शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें ? मोबाइल से स्टूडेंट अनमेप कैसे करें ? Digital Education Portal

समग्र शिक्षा पोर्टल मध्य प्रदेश के स्कूली छात्र छात्रों के लिए बनाई गयी है जिसमें सभी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट का रिकॉर्ड रखा जाता है और शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति योजनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी रहती है। इसके साथ ही नए सत्र शुरू होते ही स्कूल की जिम्मेदारी होती है की बच्चों को समग्र शिक्षा पोर्टल पर उनका रिकॉर्ड फीड किया जायेगा। मेपिंग करने का काम उस स्कूल का होता है जिसमें छात्र पढ़ रहा हो। आपको बता दें सरकारी और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों का डाटा तैयार करके पोर्टल में फीड कर दी जाती है। मेपिंग की प्रक्रिया हर नए सत्र के साथ किया जाता है।

आरटीई प्रवेश: जन्म तारीख, समग्र आईडी गलत थी, इसलिए सत्यापन में ही बाहर हो गए 10 फीसदी गरीब बच्चे, 20 फीसदी ने आवेदन ही नहीं किए(Opens in a new browser tab)

इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा हर कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग छात्रवृति को शुरू किया जाता है। जिसमें योजना से जुड़ा सभी विवरण समग्र पोर्टल में रहता है। और समग्र पोर्टल के माध्यम से ये भी पता लगाया जा सकता है की पात्र विद्यार्थी को योजना का लाभ दिया जा रहा है या नहीं।

एमपी शिक्षा पोर्टल पर मैपिंग कैसे करें ?

UPSC, UPPSC, BPSC समेत इन सरकारी विभागों में निकलीं है भर्ती इस हफ्ते(Opens in a new browser tab)

एमपी शिक्षा पोर्टल पर शिक्षकगणों के लिए मेपिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। स्कूल द्वारा सभी शालाओं के शिक्षकों को मैपिंग फीड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिए गए हैं। आप कैसे ऑनलाइन मैपिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको digital education portal कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप समग्र शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा आपको होम पेज में guest के सामने एक एरो दिया होगा उस एरो पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा
  • जिसमें आपको अपनी यूजर आईडी पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा उस कैप्चा कोड को भी दर्ज करें और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर फिर से नया पेज खुलेगा आपको सबसे ऊपर पेज में main menu के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत से विकल्प आ जायेंगे आपको एडमिशन मैनेजमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद नए पेज में आपको Admission management में new admission के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में आपको एकेडमिक ईयर और छात्र की समग्र आईडी दर्ज करनी होगी।
  • नीचे आपको एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे निर्धारित स्थान पर दर्ज कर दें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप show student detail के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आप नए पेज में आ जायेंगे। जिसमें विद्यार्थी से जुडी जानकारी दर्ज है जैसे शिक्षा स्तर वर्ष, छात्र का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, श्रेणी, DISE कोड जैसे सभी रिकॉर्ड होगा।
  • इसके बाद SHOW SCHOOL DETAIL के बटन पर क्लिक कर दें।
  • फिर से आप नए पृष्ठ में आ जायेंगे आपको न्यू स्कूल में उस कक्षा का चयन करना है जिस कक्षा में छात्र की मैपिंग करनी होगी। न्यू क्लास, लास्ट क्लास में प्रतिशत, रजिस्ट्रेशन क्रमांक दर्ज करें। नीचे कैप्चा कोड दिया होगा उसे दर्ज करें|
  • admit student in the school के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपको स्क्रीन में मेसेज आ जायेगा छात्र का स्कूल में सफलतापूर्वक मैप हो चुका है।
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से छात्रों की मैपिंग कर सकते हैं।

मोबाइल से स्टूडेंट अनमेप कैसे करें ?

मध्य प्रदेश शासन द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के बच्चो को स्कूल में दर्ज करने हेतु आनलाईन सुविधा प्रदाय करते हुये शिक्षा पोर्टल का निर्माण किया गया है जिसमें समग्र आईडी से प्रत्येक छात्र को मेप कर नामांकन किया जाता है। और जब वह स्कूल छोड़ता है तो उसे हमें अनमेप करना पड़ता है अन्यथा वह अन्य स्कूल में मैप नहीं किया जा सकता है तो आइए digital Education Portal के माध्यम से अब हम जानते हैं कि मोबाइल से बच्चे अनमेप कैसे करते हैं ।

  • सबसे पहले आपको शिक्षा पोर्टल पर यूनिक आईडी और पासवर्ड से लॉगिन होना होगा दी गई लिंक पर क्लिक करके शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन किया जा सकता है।
  • http://shikshaportal.mp.gov .in/login/Public/slogin.aspx
  • लॉगिन करने के बाद मेन मेन्यु में ADMISSIONS MANGMENT पर क्लिक करे। उसके बाद TC Mgmt पर जाये।
  • उसके बाद 1.1 Register request for Cancel Admission पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद एक pop-up window खुलेगा जिसमें academic year समग्र आईडी इंटर करने के बाद Get Student Details पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा । जिसमें सम्बंधित बच्चे की जानकारी जैसे Name Father Name, Dete of birth, Gender, Dise Code, School Name, और Class प्रदर्शित होगी।
  • पेज के अंत में केप्चा कोड कर Register डाल Request For Unmap and TC Issue पर क्लिक करे।इसके बाद आपकी अनमेप करने की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
    और 24 से लेकर 72 घंटे के अंदर आपके स्कूल में दर्ज student अनमेप हो जाएगा ।

UPSC, UPPSC, BPSC समेत इन सरकारी विभागों में निकलीं है भर्ती इस हफ्ते(Opens in a new browser tab)

Join WhatsApp For Latest Update

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow Us on Google News - Digital Education Portal
Follow Us on Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|