education

सीखने के प्रतिफल (LEARNING OUTCOMES) क्या है ? LO MAPPING क्या है इसे कैसे करे ?

नमस्कार साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्तमान में नेशनल अचीवमेंट सर्वे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे संपूर्ण मध्यप्रदेश में होने जा रहा है । राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की प्रस्तावित दिनांक 12 नवंबर 2021 हैं। इस हेतु आपको अपने जिले से nas सर्वे के लिए मॉक टेस्ट कक्षा 3 ,कक्षा 5 ,कक्षा 8 एवं कक्षा 10 के लिए प्राप्त हो रहे होंगे। यह मॉक टेस्ट राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में सफलता हासिल करने के लिए बच्चों को अभ्यास करवाने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं। प्रत्येक माह टेस्ट के पश्चात आपको प्रश्न वार विश्लेषण प्रपत्र तैयार करना है एवं इस विश्लेषण प्रपत्र के आधार पर आप जान पाएंगे कि बच्चों में किस प्रकार के लर्निंग आउटकम की कमी है। चलिए इस लेख में हम आपको बताते हैं कि लर्निंग आउटकम्स क्या है ? तथा लर्निंग आउटकम की मेपिंग क्या होती है ? इसे कैसे किया जाता है ?

LEARNING OUTCOMES सीखने के प्रतिफल

अक्सर आप (शिक्षकों) में इस बात की स्‍पष्‍टता नहीं होती कि,

किस प्रकार का सीखना आवश्यक है?
वे कौन से मापदड हैं जिनसे इसे मापा जा सकता है?

शिक्षक पाठ्यपुस्तक को संपूर्ण पाठ्यक्रम मानकर पाठों के अंत में दिए गए प्रश्‍नों के आधार पर मूल्यांकन करते हैं। पाठ्यसामग्री के संदर्भ की भिन्नताओ तथा पढ़ाने के विभिन्न सिद्धांतों को वे ध्यान में नहीं रखते। पठन सामग्री में संदर्भानुसार भिन्‍नताएँ और अपनाई गई शिक्षण तकनीक में विविधता पर सामान्‍यतया ध्‍यान नहीं जाता है, क्‍योंकि इनके आकलन की कोई कसौटी नहीं है।

प्रत्येक कक्षा के सीखने के प्रतिफल learning outcomes शिक्षकों को केवल शिक्षा के वांछित तरीके अपनाने में ही सहायक नहीं है. बल्‍कि अन्य साझेदारों, जैसे– संरक्षक, माता-पिता, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, समुदाय तथा राज्य स्तर के शिक्षा अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका के प्रति सर्तक और ज़िम्‍मेदार भी बनाता है। स्पष्ट रूप से परिभाषित सीखने के प्रतिफल विभिन्न साझेदारों की ज़िम्मेदारी तथा उत्तरदायित्वों को सुनिश्चित करते हुए और दिशा-निर्देश दे सकता है ताकि विभिन्न पाठ्यचर्या क्षेत्र से अपेक्षाओं की पूर्ति हो सके। इसमें शिक्षक की प्राथमिक भूमिका सीखने की प्रक्रिया में सुगमकर्ता के रूप में होती है।

वास्तव में लर्निंग आउटकम से तात्पर्य बच्चे को पढ़ाई गई सामग्री अर्थात पाठ्य पुस्तक एवं पाठ्यवस्तु से बच्चा अंत में क्या सीखा यानी कि उसके सीखने का क्या प्रतिफल हुआ? अर्थात यदि आपने कक्षा एक के बच्चे को हिंदी अल्फाबेट को समझाया एवं हिंदी अल्फाबेट की अवधारणा को स्पष्ट करने के पश्चात बच्चे के अंदर कौन सा लर्निंग आउटकम आना चाहिए तो आप देखेंगे कि यदि बच्चा आपके द्वारा सिखाए गए हिंदी अल्फाबेट को सस्वर बोल पाता है हिंदी अक्षरों को पहचान पाता है। तो बच्चों का सस्वर हिंदी अल्फाबेट को बोल पाना और पहचान पाना ही लर्निंग आउटकम होगा।

एक शिक्षक की भूमिका

Join whatsapp for latest update

बच्‍चे विद्यालय में अपने सीखने के अनुभवों के साथ प्रवेश करते हैं। विद्यालय बच्‍चे के मौजूदा अनूभवों के आधार पर सीखने की आगामी प्रक्रिया के गठन का दायित्‍व उठाता है। इस प्रकार हम किसी भी स्‍तर की शुरुआत बच्‍चे की ‘अधिगम शून्यता’ से नहीं करते। एक शिक्षक, जो कि विद्यार्थियाें के सीखने का परामर्शदाता और सगुमकर्ता है, को भिन्‍न शिक्षणशास्‍त्रीय तकनीकों और बच्‍चे की सीखने में उन्‍नति के प्रति भी जागरूक बनाना आवश्‍यक है।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में आपको lo की प्रारंभिक स्तर औऱ माध्यमिक स्तर की बुक भी पीडीएफ के रूप में उपलब्ध करवाई है,कृपया आप सभी एक बार इन पुस्तकों का अध्ययन कर जो भी सीखने के प्रतिफल है,उन्ही के अनुसार या यदि आपने भी कोई नए प्रतिफल का इजात किया हो , उसके अनुसार छात्रो को अध्ययन करवाये। हो सके तो ऐसे अधिगम चुने जिनका व्यवहारिक जीवन मे इस्तेमाल हो सके।

लर्निंग आउटकम मेपिंग क्या है? एवं इसे कैसे करें ?

प्यारे शिक्षक साथियों जैसा कि आप जानते हैं नेशनल अचीवमेंट सर्वे के अभ्यास प्रश्न पत्र यानी कि मॉक टेस्ट करवाने के पश्चात आपको संबंधित विषय के मॉक टेस्ट का प्रश्न बार विश्लेषण प्रपत्र तैयार करना है। इस प्रश्न वार विश्लेषण प्रपत्र के आधार पर आपको यह तय करना होगा कि कौन से प्रश्न का उत्तर बच्चे नहीं दे पा रहे हैं? और जिन प्रश्नों का उत्तर बच्चे नहीं दे पा रहे हैं उनमें कौन सा लर्निंग आउटकम आ रहा है। यह जानने के लिए आपको लर्निंग आउटकम की पाठ से मैपिंग करना अति आवश्यक है। यदि आपके पास लर्निंग आउटकम की मेपिंग होगी तो आप बड़ी आसानी से उस प्रश्न में आ रहे लर्निंग आउटकम की पहचान करके संबंधित पाठ जिसमें वह लर्निंग आउटकम आ रहा है, का अभ्यास बच्चों को गंभीरता के साथ करवाने की आवश्यकता का विश्लेषण कर पाएंगे।

Join telegram

लर्निंग आउटकम मैपिंग का आशय है कि आपकी संबंधित कक्षा के पाठ्यपुस्तक में जो पाठ दिए गए हैं उन पाठ में कौन सा लर्निंग आउटकम आ रहा है उस लर्निंग आउटकम का कोड एवं लर्निंग आउटकम का नाम तथा संदर्भित पाठ का नाम एवं पाठ्यपुस्तक में पेज संख्या का वर्णन करते हुए एक प्रपत्र आपको तैयार करना होगा। यही प्रपत्र लर्निंग आउटकम मेपिंग कहलाएगा।

Learning outcome mapping format

आपकी सुविधा के लिए डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा यहां पर लर्निंग आउटकम मैपिंग का एक उदाहरण प्रपत्र तैयार करके दिया जा रहा है। इस प्रपत्र का विश्लेषण करने पर आप लर्निंग आउटकम मेपिंग कैसे की जाना है इसको बड़ी आसानी से समझ पाएंगे।

Img 20210927 0736267510083572908913518
सीखने के प्रतिफल (Learning Outcomes) क्या है ? Lo Mapping क्या है इसे कैसे करे ? 11

NAS Survey question analysis मॉक टेस्ट प्रश्न पत्र विश्लेषण

*प्रिय साथियो-नमस्कार*

*प्राथमिक शालाओं में कक्षा 3/5 एवं माध्यमिक शालाओं में कक्षा 8 में पहला मॉक टेस्ट करने के बाद विश्लेषण प्रपत्र और हार्ड स्पॉट प्रपत्र तैयार करके उन प्रश्नों और संबंधित लर्निंग आउटकम की पहचान करें जिनमें बच्चों की उपलब्धि 50%से कम रही हो। सभी शिक्षक अपने लर्निंगआउटकम मैपिंग प्रपत्र से उस पाठ संख्या और पेज संख्या पर दर्शित अवधारणा का गहराई से अध्ययन करें और बच्चों को इनसे संबंधित और आपके द्वारा निर्मित प्रश्नों का अभ्यास बार बार कराएं। जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय उन्मुखीकरण में भी हम उन्हीं प्रश्नों/लर्निग आउटकम पर चर्चा करें जिनमें बच्चों की उपलब्धि कम हो।*

*आप देखेंगे कि हम अपने जिले को टॉप टेन जिलों में पाएंगे। उन्हीं अवधारणा पर वीडिओ/आडिओ बनाएं अथवा लेख लिखें जो सामान्य रूप से बच्चों को समझ नहीं आते हैं।आप देखिएगा कुछ श्रेष्ठ घटित होगा जब बच्चों की आंखों में सीखने और आपके चेहरे पर सिखाने की चमक से आपके घर और विद्यालय दमकेंगे।आप सबके शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं। यह यात्रा कभी समाप्त नहीं होगी अगर हम वाकई इसके यात्री हैं। सीखना स्वभाव बन जाये तो यात्रा का आनंद ही कुछ और होने वाला है और हम सभी चल पड़े हैं गंतव्य की ओर-पुनः आभार💐*

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे मॉक टेस्ट में बच्चों द्वारा हल किए गए प्रश्न पत्र के विश्लेषण के लिए प्रश्न बार विश्लेषण प्रपत्र तैयार किया जाना है। डिजिटल एजुकेशन पोर्टल के द्वारा शिक्षकों की सुविधा के लिए यहां पर एन ए एस सर्वे हेतु मॉक टेस्ट विश्लेषण प्रपत्र का प्रारूप दिया जा रहा है। आप इसी तरह का फॉर्मेट अपने स्कूल के लिए बना सकते हैं एवं प्रश्न बार विश्लेषण करके बच्चे कौन से प्रश्न को हल नहीं कर पाए । उनका प्रश्न वार हल नहीं करने का प्रतिशत ज्ञात करते हुए संबंधित प्रश्न के लर्निंग आउटकम की जांच कर सकते हैं।

Img 20210927 0734568195899978139073217
सीखने के प्रतिफल (Learning Outcomes) क्या है ? Lo Mapping क्या है इसे कैसे करे ? 12

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|