Digital AwarenessKnowledge

WhatsApp tricks : data saving , floating notification, गूगल असिस्टेंट, account deletion , location sharing

WhatsApp tricks : data saving , floating notification, गूगल असिस्टेंट, account deletion , location sharing अपने यूजर्स की चैटिंग मजेदार बनाने के लिए लगातार नए फीचर शामिल करता रहता है। साथ ही इस मेसेंजिंग ऐप में कई इन्टरेस्टिंग फीचर भी मिलते हैं, जिनमें डेटा की खपत कम करने और बिना टाइप किए मेसेज भेजने समेत कई सुविधाएं शामिल हैं। यहां हम आपको ऐसे ही 5 खास टिप्स के बारे में बता रहे हैं।
दुनिया का सबसे पॉप्युलर इन्सटेंट मेसेंजिंग ऐप है। यूजर्स की चैट को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए वॉट्सऐप लगातार नए फीचर शामिल करता रहता है। इस मेसेंजिंग ऐप में न सिर्फ चैट करने, बल्कि फोटो-विडियो के स्टेटस लगाने से लेकर GIF, कॉन्टैक्ट और लोकेशन भेजने समेत कई सुविधाएं मिलती हैं।
यहां हम आपको वॉट्सऐप के कुछ ऐसे खास टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों।

व्हाट्सएप बेस्ड असेसमेंट हमारा घर हमारा विद्यालय अंतर्गत निर्देश जारी(Opens in a new browser tab)

ये टिप्स और ट्रिक्स वॉट्सऐप के ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए हैं। WhatsApp tricks : data saving , floating notification, गूगल असिस्टेंट, account deletation , location sharing

प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना केंद्र सरकार ₹2000 दे रही है जाने इस खबर की सच्चाई(Opens in a new browser tab)

1. वॉट्सऐप पर कैसे भेजें अपनी लोकेशन या कोई कॉन्टैक्ट नंबर? data saving, floating notification, गूगल असिस्टेंट, account deletation , location sharing

निजी स्कूल ट्यूशन फीस : नहीं ले सकेंगे ट्यूशन फीस के अलावा कोई फीस सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश(Opens in a new browser tab)

कई बार वॉट्सऐप चैट पर किसी को अपनी सही लोकेशन या कोई फोन नंबर भेजना पड़ सकता है। इसके लिए आपको जिसे ये जानकारी भेजनी है, उसके चैट विंडो पर जाएं। चैट विंडो पर राइट कॉर्नर में ‘पेपरक्लिप’ बना हुआ एक ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने पर कई ऑप्शन मिलते हैं।
अगर आपको अपनी लोकेशन भेजनी है, तो ‘लोकेशन’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लोकेशन के कई ऑप्शन दिखेंगे। इनमें से जो आपकी मौजूदा लोकेशन के लिए सबसे सही हो, उस ऑप्शन को सिलेक्ट करके सेंड कर दें। वहीं, अगर आपको कोई कॉन्टैक्ट नंबर भेजना है,
तो इसी तरह पेपरक्लिप ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां से लोकेशन के बजाय ‘कॉन्टैक्ट’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल वाली कॉन्टैक्ट लिस्ट खुल जाएगी, जहां भेजने वाले कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करके सेंड कर दें।

2. बिना कुछ लिखे गूगल असिस्टेंट के जरिये कैसे भेजें वॉट्सऐप मेसेज सेंड करे?

*CM Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम*👨‍🏫 *कोर्स 4 “दूरस्थ शिक्षण” अब दीक्षा पर उपलब्ध है*(Opens in a new browser tab)

Join whatsapp for latest update

अगर आप बिना टाइप किए वॉट्सऐप पर किसी को मेसेज भेजना चाह रहे हैं, तो इसमें गूगल असिस्टेंट आपकी मदद करेगी। खास बात यह है कि इसके लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट वॉइस इनेबल होनी चाहिए।
आपको सिर्फ इतना बोलना होगा ‘ओके गूगल, नाम (जिस कॉन्टैक्ट को मेसेज भेजना है) को वॉट्सऐप मेसेज भेजो और इसके बाद जो मेसेज भेजना है उसे भी बोल दें’। उदाहरण के लिए ऐसे समझें, ‘ओके गूगल ABCD को वॉट्सऐप मेसेज भेजो कि तुम कैसे हो’।
आप इतना बोलते ही मोबाइल वाले स्क्रीन पर एक विंडो ओपन हो जाएगी, और जिसमें वॉट्सऐप पर वह कॉन्टैक्ट और आपका मेसेज दिख जाएगी। और आप गूगल असिस्टेंट आपसे मेसेज भेजने से पहले कन्फर्मकरने को बोलेगी। अगर आप चाहें तो बोलकर या कन्फर्म पर क्लिक करके मेसेज को वॉट्सऐप पर मैसेज भेज पाएंगे।

3. WhatsApp tricks कैसे डिलीट करें वॉट्सऐप अकाउंट?

वॉट्सऐप अपने यूजर्स को अकाउंट डिलीट करने का भी ऑप्शन देता है। हालांकि, अकाउंट डिलीट करने के बाद उस आकउंट के कॉन्टैक्ट्स और मेसेज समेत अन्य डेटा पूरी तरह डिलीट हो जाएंगे।
इन्हें दोबारा रिस्टोर नहीं कर पाएंगे। वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट करने के लिए ‘सेटिंग्स’ में जाएं और ‘अकाउंट’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपको नीचे ‘डिलीट माय अकाउंट’ ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करके कन्फर्म करने के बाद आपका वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाएगा।

Join telegram

4. कैसे पाएं फेसबुक मेसेंजर की तरह फ्लोटिंग नोटिफिकेशन?

अगर आप वॉट्सऐप पर मेसेज आने पर फेसबुक मेसेंजर की तरह फ्लोटिंग नोटिफिशन या चैट की प्रोफाइल फोटो के साथ नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप बबल ऐप को यूज करना होगा। और इसके बाद वॉट्सऐप मेसेज आने पर आपको फेसबुक मेसेंजर की तरह फ्लोटिंग नोटिफिशन मिलेगा।

5. वॉट्सऐप पर डेटा खर्च कैसे करें कम?

वॉट्सऐप पर टेक्ट मेसेज करने में बहुत कम डेटा खर्च होता है, लेकिन कॉल करने या फोटो-विडियो भेजने में डेटा की खपत बहुत ज्यादा होती है। वॉट्सऐप ने आपको डेटा खर्च कम करने मे सुविधा भी मिलती है। और इसके लिए वॉट्सऐप की ‘सेटिंग्स’ में जाएं, और फिर ‘डेटा ऐंड स्टोरेज यूजेज’ पर क्लिक करें। उसके बाद एक नया विंडो खुल जाएगी, जहां नीचे आपको ‘लो डेटा यूजेज’ का ऑप्शन दिखेगा, जिसे ऐक्टिव कर दें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|