Educational News

Innovation In Education:-  मोबाइल  से शिक्षा, मिस कॉल देने पर मिल रहे हैं प्रश्नों के हल।

बिलासपुर। Innovation In Education: गतौरा स्कूल की महिला शिक्षकों ने पढ़ाई में नवाचार की कड़ी में एक और शुरुआत की है। इसके तहत बच्चों को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया है। उस नंबर पर मिस्ड काल देना है। फिर उधर से काल लगाकर बच्चों से सवाल पूछे जा रहे हैं और प्रश्न बताने पर शिक्षक उसके हल और उत्तर बता रही हैं। यह सुविधा बच्चों को रविवार को शाम पांच बचे से छह तक मिल सकती है।
गतौरा संकुल में बच्चों को पढ़ाने के लिए पहले ही लाउड स्पीकर के माध्यम से क्लास ली जा रही थी। इसके बाद एक कदम और बढ़ाते हुए प्राथमिक, माध्यमिक और हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा क्लास के लिए शिक्षक आरती कश्यप, सुशीला मेहरा और अलका राठौर ने यह नया प्रयास शुरू किया।


इसका नाम उन्होंने मिस्ड काल मैडम जी.. दिया है।
शिक्षकों ने अपना फोन नंबर छात्रों को दिया है। इससे अब फोन से क्लास लग रही है और छात्र मिस्ड काल देकर अपनी समस्या बता रहे हैं जिन्हें शिक्षक सुलझा रही हैं। महिला शिक्षकों ने दो अक्टूबर को इसकी शुरुआत की। इसमें तीनों शिक्षकों ने अपने नंबर भी जारी कर दिया है और उन्होंने सिर्फ अपने स्कूल के ही नहीं बल्कि संकुल के सभी 18 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मोबाइल क्लास से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं। इसके लिए संकुल के सभी स्कूलों के शिक्षकों को छात्रों को मोबाइल क्लास की जानकारी देने की अपील की जा रही है।
रिचार्ज की भी सुविधा
शिक्षक अलका राठौर ने बताया कि स्मार्ट फोन के नहीं होने या फोन होने पर जागरूकता की कमी को देखते हुए इसकी शुरुआत की गई है।

वहीं यदि कोई छात्र अपना मोबाइल रिचार्ज करवा पाने में अक्षम है तो उसे रिचार्ज करवाने की भी सुविधा दी जा रही है। इसके लिए वे अपने सहयोगियों से भी मदद लेती हैं।
चल रही लाउड स्पीकर क्लास
एक महीने से उनकी लाउड स्पीकर क्लास भी चल रही है। इसमें वे ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूमकर लाउड स्पीकर से क्लास लेती हैं। इसमें पढ़ाई के साथ ही नैतिक ज्ञान देने के लिए शिक्षाप्रद कहानियां भी सुनाती हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|