education

Petrol diesel की कीमतों में आई भारी गिरावट जाने क्या है दाम

नई दिल्ली. देशभर में इस महीने लगातार कई बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में कमी की गई. ईंधन के सस्ते होने से आम आदमी को काफी राहत मिली है. सरकारी तेल कंपनियां (Government oil companies) ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में भारी कटौती की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर घट कर 81.14 रुपये और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर घट कर 72.02 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वहीं कल पेट्रोल की कीमत 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 19 पैसे प्रति लीटर कम हुई थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कल भी कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में कुछ तेजी देखने को मिली.2.5 से 3 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो सकता है ईंधन
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव कम होने और रुपये में मज़बूती से एक्सपर्ट्स घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं. अगर क्रूड में 20 फीसदी की कमी आती है तो पेट्रोल और डीजल में 5 फीसदी कमी की जा सकती है. लिहाजा पेट्रोल और डीजल 2.5 से 3 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो सकता है.

रोजाना सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीजल के नए दाम (Petrol Price on 18 September)
दिल्ली पेट्रोल 81.14 रुपये और डीज़ल 72.02 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई पेट्रोल के दाम 87.82 रुपये और डीज़ल 78.48 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता पेट्रोल 82.67 रुपये और डीज़ल 75.52 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई पेट्रोल 84.21 रुपये और डीज़ल के दाम 77.40 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा पेट्रोल 81.64 रुपये और डीज़ल 72.33 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम पेट्रोल 79.32 रुपये और डीज़ल 72.49 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ पेट्रोल 81.54 रुपये और डीज़ल 72.23 रुपये प्रति लीटर है.

पटना पेट्रोल 83.79 रुपये और डीज़ल 77.40 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर पेट्रोल 88.29 रुपये और डीज़ल 80.94 रुपये प्रति लीटर है.

इस तरह चेक करें अपने शहर में आज के रेट्स
पेट्रोल डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|