DigiLEPeducation

🍁 “शैक्षिक दृष्टि” ________ ◼️ शिक्षण में चॉक,डस्टर से आगे बढ़ना होगा?

____________________ ____________________ ◼️ वर्तमान में हमें शिक्षण को तकनीक से जोड़ना होगा, इस प्रकार के नवीनतम प्रयासों से हम वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न विद्यार्थियों के शिक्षण संबंधित कठिनाइयों को दूर कर सकते हैंl ◼️ “प्रगतिशील विचार ही शिक्षा में परिवर्तन कर सकता है अब केवल चॉक डस्टर से शिक्षा संभव नहीं हैl आज कोरोना संकटकाल में हमें तकनीक के साथ जुड़ने की आवश्यकता हैl” उक्त विचार राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त श्री लोकेश जाटव ने कोरोना संकटकाल में अकादमिक गतिविधियों एवं चुनौतियां एक चिंतन वेबीनार में व्यक्त किएl हाल ही में सागर में आयोजित इस वेबीनार में विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान ऑनलाइन माध्यम से कम करने की आवश्यकता पर भी बात हुईl ◼️यह संकट काल मानवता के इतिहास में अनोखा हैl इसे एक अवसर के रूप में लेने की आवश्यकता है, ऐसा करके ही हम एक बेहतर और संवेदनशील दुनिया का निर्माण कर सकते हैंl ◼️ वर्तमान शैक्षिक संकट में विद्यार्थियों की अध्यापन निरंतरता हेतु डिजीलैप लर्निंग एक बेहतर विकल्प के रूप में हमारे समक्ष हैl किंतु इसके क्रियान्वयन में कुछ कठिनाइयां भी है, जिसका समाधान भी हम ही ढूंढना हैl ◼️ “डिजिलैप लर्निंग” को और अधिक प्रभावी बनाने के संबंध में आपके मस्तिष्क में कोई दृष्टि हो, अवश्य साझा कीजिएगाl आपके विचारों से शैक्षिक दिशा तय होती है तो यह हम सभी के लिए अभिनव कदम होगाl 🙏🏻 ______________________

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|