Rsk रिजल्ट पोर्टल हुआ ओपन , शिक्षक ऐसे डाउनलोड करें सभी विद्यार्थियों के रिजल्ट, डायरेक्ट New Working Link

मध्य प्रदेश कक्षा पांचवी आठवीं रिजल्ट के लिए आरएसके पोर्टल की रिजल्ट लिंक ओपन हो गई है। शिक्षक अपनी कक्षा के विद्यार्थियों के रिजल्ट एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं।
5th 8th result आरएसके पोर्टल ने जारी की नई लिंक , शिक्षक ऐसे डाउनलोड कर सकते है रिजल्ट
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पांचवी और आठवीं के रिजल्ट आज दोपहर 1:00 पश्चात घोषित किए गए हैं लेकिन इसके बाद से ही राज शिक्षा केंद्र का रिजल्ट पोर्टल क्रेश हो गया है । जिसके कारण मध्य प्रदेश के लाखों शिक्षक एवं विद्यार्थी दोपहर से ही परेशान हैं एवं रिजल्ट डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं।
कक्षा 5वी कक्षा आठवीं परीक्षा परिणाम डाउनलोड करने की समस्या से निजात के लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा शिक्षकों के लिए आरएसके पोर्टल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए नई लिंक जारी की गई है। जिसे केवल शिक्षा की अपने विद्यार्थियों का रिजल्ट एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं।
इस नई लिंक से डाउनलोड कर सकते है शिक्षक विद्यार्थियों का रिजल्ट
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी की गई नई आर एस के लिंक के माध्यम से शिक्षक अपने यूनिक आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके अपने स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यह लिंक पूर्णता वर्किंग मोड में है।
http://rskmp1.in/BoardExam/Result/SchoolResult.aspx
शिक्षक कैसे डाउनलोड करें विद्यार्थियों का रिजल्ट
💁 शिक्षक सर्व प्रथम 5वी आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें।
💁 अब शिक्षक यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से आरएसके पोर्टल पर लॉगिन करें।
💁 लॉगिन करने के बाद नीचे दी गई स्क्रीन पर दिए गए ऑप्शन के माध्यम से कक्षा पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम डाउनलोड करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें या यहां क्लिक करें।


💁 अब ऊपर बताएं चित्र अनुसार कक्षा का चयन करें।
💁 show बटन पर क्लिक करें ।
💁 अब थोड़ी देर में आपके विद्यार्थियों के समस्त रिजल्ट एक साथ डाउनलोड होकर स्क्रीन पर इस प्रकार दिखाई देंगे।

विद्यार्थियों के लिए फिलहाल सुविधा बंद है जल्द शुरू की जाएगी
बता दें कि विद्यार्थियों के द्वारा रिजल्ट देखने की लिंक अभी अस्थाई रूप से बंद की गई है । सर्वर पर अधिक लोड होने के कारण तकनीकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस लिंक को अभी डीएक्टिवेट किया गया है । जल्द ही तकनीकी समस्या के समाधान एवं सरवर लोड खत्म होने के बाद वापस से शुरू कर दी जाएगी।

🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |