education

रेलवे : बड़ी खुशखबरी त्योहारों दशहरा-दिवाली पर सभी लोग पहुंच पाएंगे अपने घर, चलाई जाएगी विशेष ट्रेनें

रेलवे Train दशहरा-दिवाली । कोरोना वायरस के चलते भारतीय रेलवे ने नियमित ट्रेनों को बंद करके रखा हुआ है। अभी केवल स्पेशल ट्रेन ही चल रही हैं। बात भोपाल की करें तो यहां पर शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस के अलावा अप-डाउन की 22 ट्रेनें रोज गुजरती हैं। वहीं अब जब फेस्टिवल टाइम दशहरा-दिवाली आने वाला है तो, भारतीय रेलवे जल्‍द ही करीब 100 और ट्रेनें चलाने की योजना है.

रेलवे Train दशहरा-दिवाली को देखते हुए रेलवे जल्द ही इसका ऐलान कर सकता है।

Train News : फिलहाल अभी भोपाल स्टेशन से कुशीनगर एक्स. गोरखपुर से एलटीटी मुंबई, कामायनी एक्स. वाराणसी से एलटीटी मुंबई, भोपाल एक्स. हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन, पुष्पक एक्स. लखनऊ से मुंबई सीएसटी, मंगला-लक्ष्यदीप एक्स.हजरत निजामुद्दीन से एर्नाकुलम, सचखंड एक्स. अमृतसर से हुजूर साहेब नांदेड़, गोरखपुर-एलटीटी एक्स. गोरखपुर से एलटीटी मुंबई गोवा एक्स. हजरत निजामुद्दीन से वास्कोडिगामा, जनशताब्दी एक्स. हबीबगंज से जबलपुर, तेलंगाना एक्स. नई दिल्ली से हैदराबाद, दूरंतों एक्स. सिकंदराबाद से निजामुद्दीन, संपर्क क्रांति एक्स. निजामुद्दीन से यशवंतपुर, एपी एक्स. नई दिल्ली से विशाखापट्टनम गुजर रही हैं।

रेलवे Train : आने वाले समय में फेस्टिवल दशहरा-दिवाली को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ भी सकती है।

Loan EMI moratorium Scheme: दिसंबर तक बढ़ाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट तैयार।(Opens in a new browser tab)

हालांकि अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से 100 नई ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है। रेलवे जीरो-बेस्‍ड टाइम टेबल जारी करेगा तो इन ट्रेनों के समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य में चलाई जाने वाली इन ट्रेनों को लेकर राज्य सरकारों से भी अनुमति मांगी जाएगी। इसमें मध्यप्रदेश को भी कई ट्रेनें मिल सकती हैं।

भारतीय वायु सेना भर्ती 2020 सैलरी 33000 से ज्यादा अभी करें अप्लाई कैसे और कहां करे आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया(Opens in a new browser tab)

चल सकती हैं 100 स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि भारतीय रेलवे दशहरा और दीवाली जैसे त्योहार के मद्देनजर 100 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है। इसके साथ ही राज्य के अंदर भी कुछ ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं। इन सभी को ‘स्‍पेशल ट्रेन’ की तरह चलाया जा रहा है। जिन 100 ट्रेनों को चलाने की तैयारी है, उन्‍हें भी ‘स्‍पेशल’ कैटेगरी में ही रखा जाएगा। हालांकि रेलवे ने अभी नई ट्रेनों की संख्या नहीं बताई है।

बांग्लादेश के लिए स्पेशल मालगाड़ी

राजधानी में हर दिन दो करोड़ रुपए से ज्यादा राजस्व देने वाले रेलवे सोर्स ठप पड़ गए हैं। प्लेटफार्म टिकट और टिकट चैकिंग और अन्य आय से शून्य हो गई है। इस मंदी से उबरने के लिये रेलवे के अफसरों ने यात्री ट्रेनों का घाटा मालगाड़ियों से कवर करने की रणनीति बनाई है। जिससे अगस्त माह में ही कमाई दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगी। कुछ ही दिनों के अंदर भोपाल, मंडीदीप स्टेशन से बांग्लादेश के लिए स्पेशल मालगाड़ी चलाई जाएगी। इसकी सहमति रेलवे बोर्ड और गृह मंत्रालय से प्राप्त हो गई है।

Join whatsapp for latest update

Join telegram

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|