प्राथमिक शिक्षक चयनित अभ्यर्थियों के लिए Mponline Trc Portal dpi पर दस्तावेज अपलोड : स्टेप 1 प्रोफाईल रजिस्ट्रेशन
Primary Teacher Document Upload

Mp tet, primary Teacher Recruitment, primary Teacher document verification, prathmik shikshak दस्तावेज अपलोड, प्राथमिक शिक्षक डॉक्युमेंट अपलोड प्रोसेस, trc mponline dpi,trc mponline merit list,
Table of Contents
प्राथमिक शिक्षक भर्ती : दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया
नमस्कार साथियों सबसे पहले आपको प्राथमिक शिक्षक के रूप में प्रावधिक रूप से चयनित होने पर हार्दिक हार्दिक बधाइयां।
Mponline trc portal login registration
जैसा कि आप जानते हैं प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए एमपी ऑनलाइन टीआरसी पोर्टल पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है प्राथमिक शिक्षक के लिए चयनित अभ्यर्थियों को एमपी ऑनलाइन टीआरसी पोर्टल पर 4 जनवरी 2023 तक अपने दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपलोड करना है।
इस लेख में हम आपको दस्तावेज अपलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कृपया इस लेख को अंत तक अवश्य पड़ेगा अपने साथियों तक अवश्य शेयर करें ताकि दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गलती ना हो पाए।
स्टेप 1 एमपीओनलाइन टीआरसी पोर्टल पर प्रोफाइल बनाना
चयनित अभ्यर्थियों को सबसे पहले TRC.mponline.gov.in पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल बनाना होगी. इसके लिए उन्हें नीचे बताई गई प्रक्रिया एवं स्टेप को फॉलो करना है 👇
💁 सबसे पहले आपको मोबाइल या लैपटॉप या डेस्कटॉप पर https://trc.mponline.gov.in/portal/services/trc/Public/Login/frmCreateProfile.aspx लिंक ओपन करना है।
💁 अब आपको यहां पर नीचे दी गई स्क्रीन दिखाई देगी।

💁 अब आपको यहां पर यूजर प्रोफाइल में सिलेक्ट ऑप्शन के बटन पर क्लिक करके प्राथमिक शिक्षक का पद चुनना है।

💁आपकी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए रोल नंबर दर्ज करना है साथ ही आपकी जन्म तारीख दिए गए कैलेंडर से सिलेक्ट करके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल आईडी जिस पर आप ओटीपी प्राप्त करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है।
💁 दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सेंड बटन पर क्लिक करना है।

💁 इस प्रकार सेट बटन पर क्लिक करते हैं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके आप अपना प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकेंगे।
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
---|---|
🔥 Whatsapp Group Join Now | ![]() |
🔥 Whatsapp Community Join Now | ![]() |
🔥 Facebook Page Digital Education Portal | ![]() |
🔥 Facebook Page Sarkari Naukary | ![]() |
🔥 Facebook Group Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Channel Digital Education Portal | ![]() |
Telegram Group Digital Education Portal | ![]() |
Google News | ![]() |
Follow us on Twitter | ![]() |
4 Comments