vacancy

केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान भर्ती 2020 – CIMFR Recruitment 2020

केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान भर्ती 2020 – CIMFR Recruitment 2020

CIMFR Recruitment 2020 केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान ( Central Institute of Mining and Fuel Research) ने परियोजना सहायक स्तर I, II और III (Project Assistant Level I, II & III) CIMFR Notification 2020 के 48 पदों के लिए भर्ती हैं ! यह बेरोजगार उम्मीदवारो के लिए सुनहरा मौका है ! भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वार 09 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकता है ! आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि इस CIMFR Vacancy 2020 भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी और नोटिफिकेशन पड़ ले ! फिर आवेदन करे क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं !

CIMFR Recruitment 2020

इस पोस्ट में, हम CIMFR भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे आधिकारिक अधिसूचना, भर्ती कार्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया,परीक्षा  शुल्क, पात्रता आवश्यकताओं, रिक्ति, चयन प्रक्रिया, आदि को संकलित किया है।

टेक्निकल ऑफिसर रिक्त पदों के लिए ECIL ले रही है भर्ती : सरकारी नोकरी हेतु करे आवेदन(Opens in a new browser tab)

केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान भर्ती 2020 – CIMFR Recruitment 2020

भर्ती से सम्बंधित जानकारी
आयोग का नामकेंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान
पद का नामपरियोजना सहायक स्तर I, II और III (Project Assistant Level I, II & III)
पद संख्या48 पद
आवेदन मोडऑफलाइन
सैलरी20,000-35,000/- रूपये प्रतिमाह
चयन प्रक्रियाइंटरव्यू
केटेगरीसरकारी नौकरी 
नौकरी करने का स्थानझारखण्ड
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://cimfr.nic.in/

Educational Qualification 

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव  – इस केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान झारखण्ड में भर्ती के लिए आवेदक को स्नातक, स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग, मास्टर डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए ! अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य है, शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |

यह भी जाने –

Age Limits

आयु सीमा  –  इस Central Institute of Mining and Fuel Research Recruitment 2020 के लिए कैंडिडेट की आयु विभाग के द्वारा निर्धारित की जाएगी। कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे !

Join whatsapp for latest update

Selection Process

चयन प्रक्रिया – इस Central Institute of Mining and Fuel Research Vacancy 2020 के लिए मेरिट लिस्ट (Merit List) के आधार पर चयन होगा ! जो की केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित की जाएगी |

Salary

सैलरी  – इस भर्ती में सैलरी 20,000-35,000/- रूपये प्रतिमाह के हिसाब से मिलेगा! नोटिफिकेशन में सैलरी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई है ! सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी है जिसकी जानकारी निचे दी गई लिंक के द्वारा नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है |

Join telegram

Exam Fee / Application Fee

परीक्षा शुल्क  –  इस CIMFR Recruitment 2020 भर्ती के लिए कैंडिडेट को आवेदन का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Job Location

नौकरी करने का स्थान –  धनबाद (झारखण्ड)

दरोगा भर्ती 2020 को लेकर जारी हुआ नोटिस(Opens in a new browser tab)

CIMFR Notification 2020

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि (Start Date)11 सितम्बर 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि (End Date)09 अक्टूबर 2020

Sarkari naukari 2020 : केंद्र एवं राज्य के इन विभागों में निकली है नौकरी(Opens in a new browser tab)

यह भी जाने :- 

आवदेन कैसे करे (How To Apply)- इस CIMFR Recruitment 2020 के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा ! निचे दी गई लिंक के द्वारा आवेदन भरे तथा उपलब्ध माध्यमो से फ़ीस जमा करे | फॉर्म को ऑफलाइन भेजने के लिए अधिसूचना में दिए गये पते पर भेज दे |

महत्वपूर्ण नोटिस –  CIMFR 2020 आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल नोटिस देखे ! यह जानकारी अपने दोस्तों को भी भेजे और नयी भर्ती के लिए हमारी वेब   साइट पर हमेशा बने रहे |

आप सभी को सूचित किया जाता हैं कि Central Institute of Mining and Fuel Research Recruitment 2020 में भर्ती निकाली गई है | CIMFR Recruitment 2020 के लिए आवश्यक जानकारी, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा भर्ती प्रक्रिया और ऑफिसियल नोटिफिकेशन पड़ ले | क्योकि हम जानते हे कि एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी परेशानी बन जाती हैं |

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा विशेषज्ञ अधिकारी के रिक्त पदों के लिए भर्ती।(Opens in a new browser tab)


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|