UPSCvacancy

UPSC : सिंचाई विभाग में 14,000 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्तियां

UPSC सिंचाई विभाग में समूह ख एवं ग के 14,000 से अधिक रिक्त पदों पर शीघ्र ही नियुक्तियां होंगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है। विभाग में खण्डीय, मण्डलीय तथा प्रमुख अभियन्ता कार्यालय संवर्ग के लिपिकों के अलावा सींचपाल, सींच पर्यवेक्षक, जिलेदार, कार्य पर्यवेक्षक, मुंशी, हेड मुंशी तथा नलकूप चालकों के साथ-साथ उप राजस्व अधिकारी के स्वीकृत पदों में से बड़े पैमाने पर रिक्त पद हैं जिन पर जल्द ही नियुक्तियां होनी हैं। लिहाजा विभिन्न खण्डों से रिक्त पदों के बारे में सूचनाएं एकत्र की जा रही है।

NEET answer key 2020 released by NTA, check here(Opens in a new browser tab)

UPSC:सिंचाई विभाग में14,000 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्तियां

विभागाध्यक्ष आरके सिंह की मानें तो शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर विभाग में समूह ख व ग के रिक्त पदों की जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि उसे शासन को भेजा जा सके।शासन उसके बाद की कार्यवाही शुरू करेगा।

विभाग के राजस्व की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले ये सभी पद इन गैर तकनीकी और स्वीकृत पदों की अपेक्षा 50 प्रतिशत से अधिक खाली पड़े हैं जिसे सरकार अब जल्द से जल्द भरना चाहती है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है। जलशक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह की मानें तो विभाग के रिक्त पदों को भरने की तैयारी शासन स्तर पर अन्तिम चरण में है।

VMC Recruitment 2020: वडोदरा नगर निगम VMC Recruitment 2020(Opens in a new browser tab)

जैसे ही विभागीय कार्यवाही पूरी होकर खाली पड़े पदों को भरने के लिए शासन के पास विभागीय संस्तुतियां आएंगी शासन बिना देर किए कार्य शुरू कर देगा। बकौल डॉ. सिंह, सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना शामिल है।

लिहाजा इस मामले में कहीं कोई कोताही नहीं बरती जा रही। इस बारे में जारी कवायद पूरी होते ही रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। उसी समय यह भी तय होगा कि भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन।

Join whatsapp for latest update

12वीं पास वालों के लिए बिहार राज्य पुलिस में निकली है जबरदस्त वैकेंसी तुरंत करें अप्लाई(Opens in a new browser tab)

यह भी देखा जाएगा की केन्द्र सरकार ने इस संवर्ग की नियुक्तियों के लिए जो

Join telegram

गाइडलाइन जारी की है उसे किस तरह से लागू किया जाए।

समूह ‘ग’ के जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं

पदनाम रिक्तियां
लिपिक 2,375
सींचपाल 4,587
सींच पर्यवेक्षक 849
जिलेदार 430
कार्य पर्यवेक्षक 49
मुंशी 315
हेड मुंशी 38
नलकूप चालक 5,724
कुल 14,367
समूह ‘ग’ के पदों के लिए योग्यता
‘ इस संवर्ग के सभी पदों के लिए इंटरमीडिएट अनिवार्य है।

NMMS एनएमएमएस Exam 2020 – Exam Date, Application, Admit Card, Question Papers, Result(Opens in a new browser tab)

लिपिक संवर्ग के लिए कम्प्यूटर टाइपिंग व डाटा एंट्री का ज्ञान जरूरी है।

UPSC : सिंचाई विभाग में 14,000 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्तियां

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|