Educational Newsresult

यूपी में ITI की पहली मेरिट लिस्ट जारी,

SCVTUP: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् उत्तर प्रदेश (SCVTUP) ने सरकारी और गैर सरकारी आईटीआई कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट www.scvtup.in पर जारी कर दिया है.
SCVTUP- ITI First Merit List Released on www scvtup in check Counselling schedule

SCVTUP: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् उत्तर प्रदेश (SCVTUP) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी कर दिया है. परिषद् ने यह मेरिट लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट www.scvtup.in पर जारी किया है.

आईटीआई के डिफरेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परिषद् की ऑफिशियल वेबसाइट www.scvtup.in पर विजिट कर मेरिट लिस्ट और दाखिले से रिलेटेड जानकारी हासिल कर सकते हैं. बता दें कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जुलाई 2020 से शुरू किए गए थे और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाते-बढ़ाते 07 सितंबर 2020 तक की गयी थी.

N218129368efe1202d7a5705e5b26c7aa2866ba7e3fb0d388b73b326d29bf5f07ff6e5bffb
यूपी में Iti की पहली मेरिट लिस्ट जारी, 6

कुल 4,83,145 अभ्यर्थियों ने किया था ऑनलाइन आवेदन: प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए इस साल कुल 4,83,145 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया था. जबकि प्रदेश के आईटीआई कॉलेजों में दाखिले के लिए कुल 4,86,805 सीटें उपलब्ध हैं. पहले चरण में दाखिले के लिए कुल 2 लाख 38 हजार 925 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है.

जिसमें से सरकारी आईटीआई कॉलेजों में दाखिले के लिए 98 हजार 365 अभ्यर्थियों की लिस्ट और प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में दाखिले के लिए 01 लाख 40 हजार 560 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है. जबकि बाकी बची 02 लाख 47 हजार 880 सीटों की मेरिट लिस्ट दूसरे चरण में जारी की जाएगी. बता दें कि पहले चरण की जारी की गई लिस्ट के अभ्यर्थियों का दाखिला 29 सितंबर 2020 से 05 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा.

अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् उत्तर प्रदेश (SCVTUP) ने अभ्यर्थियों की मदद के लिए हेल्पलाइन भी जारी किया है. जारी किए गए हेल्पलाइन पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं.

हेल्पलाइन:
वेबसाइट- scvtup.in
ई-मेल आईडी- help@admission scvtup.in,
फेस बुक / ट्विटर – @scvtup.
यूट्यूब चैनल- scvtupchat पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर:
0522-4150500 या
मोबाइल नंबर 7897992063 पर भी मदद ली जा सकती है.
अन्य हेल्पलाइन नंबर- 0522-2334928,
वाट्सएप नंबर- 9628372929 पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|