educationEducational News

जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु सयुक्त प्रदेश चयन परीक्षा वर्ष 2021-22 के आयोजन सबंधी दिशा निर्देश

प्रदेश के 52 जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय 221 माडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनाक 28 फरवरी 2021 (रविवार) प्रात: 9:45 बजे से 12:15 बजे तक किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु सयुक्त प्रदेश चयन परीक्षा वर्ष 2021-22 के आयोजन सबंधी दिशा निर्देश
जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूल में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु सयुक्त प्रदेश चयन परीक्षा वर्ष 2021-22 के आयोजन सबंधी दिशा निर्देश 8

परीक्षा में प्रवेश की पात्रता

कक्षा ৪ वी परीक्षा उत्तीर्ण / अध्ययनरत हो।

विद्यालय में प्रवेश की अर्हता

चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है। तदनुसार सभी विद्यार्थियों की मेरीट लिस्ट (प्रवीण्य सूची) तैयार की जाकर उपलब्ध सीटो के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।

आरक्षण

शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व विकलांग को आरक्षण जिलावार दिया जायगा।

परीक्षा केंद्र

जिला उत्कृष्ट विद्यालय एव मॉडल स्कूलों हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालयों में एवं प्रदेश के समस्त 313 विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

वेबसाईट www.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जायेगा। आवेदन के समय आवेदनकर्ता विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना अथवा आधार पजीयन आवश्यक है। परीक्षा से सबंधित विस्तृत विवरण परीक्षा की नियम पुस्तिका में शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.mpsdc.gov.in/rmen. www.mpsou.nic.in पर उपलब्ध है। सभी प्राचार्य एव प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों की सुविधा हेतु मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा जारी निर्देश की प्रति निकाल कर अपने पास रखे एवं विद्यार्थियों को अवगत कराये। इसे देखकर आवेदक अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है। दूरभाष क्रमाक 0755-2552500 पर किसी भी बिंदु पर जानकारी आवश्यक हो तो प्राप्त की जा सकती है।

आनलाइन आवेदन पत्र में जिला उत्कृष्ट विद्यालय , मॉडल स्कूल या दोनों प्रवेश परीक्षा की सम्मिलित होने का विकल्प है। यदि आवेदक दोनो प्रवेश परीक्षा का चयन करता है तो उसका नाम उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल दोनों की मेरिट सूची में आयगा। जहाँ विद्यार्थी अपनी इच्छा से विद्यालय का चुनाव कर सकेंगा।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अवधि

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अवधि 22 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई हैं।

Join whatsapp for latest update

नियंत्रण

यह प्रवेश परीक्षा जिला कलेक्टर के नियंत्रण में व उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। संकलन केन्द्राधिकारी प्राचार्य नोडल अधिकारी विकास खण्ड स्तरीय प्राचार्य / मॉडल स्कूल प्राचार्य सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी समन्वय का कार्य करेंगे।

परीक्षा की तिथि

निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में दिनाक 28 फरवरी (रविवार) प्रात: 9:45 बजे से 12:15 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। यदि परीक्षा तिथि में कोई परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना तत्काल विज्ञप्ति के माध्यम से दी जायेगी।

Join telegram

आवेदन शुल्क

सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के अधिकृत कियारक को निर्धारित परीक्षा शुल्क 100/- का भुगतान कर भरा जा सकता है। स्वयं के स्तर से भी उपरोक्त उल्लेखित वेबसाईट से डेबिट (कोई भी वीजा /मास्टर/माईस्ट्रो कार्ड/क्रेडिट कार्ड (कोई भी वीजा / मईस्ट्रा कार्ड) या नेट बैंकिंग के माध्यम से निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है। इसमें कियोस्क शुल्क राशि भी समाहित है। अत: 100/- के अतिरिक्त कोई राशि प्रदाय न करें।

प्रवेश पत्र की प्राप्ति

आवेदन भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास रखें। उसमें उल्लेखित आवेदन पत्र क्रमांक का उपयोग कर वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाला जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की अवधि

भरे जा चुके आवेदन पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर त्रुटि संशोधन हेतु दिनाक 01 से 05 फरवरी 2021 तक परीक्षार्थी द्वारा कराया जा सकेगा। इस हेतु प्रति विद्यार्थी रूपये 20/- संशोधन शुल्क कियोस्क को एमपी ऑनलाइन के पोर्टल या क्रेडिट कार्ड से देना होगा।

परीक्षा का पाठ्यक्रम

इस परीक्षा के केवल एक ही प्रश्न पत्र होगा। जिसमें 100 प्रश्न होगे तथा समय 2 घंटे रहेगा। इस प्रश्न पत्र में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्वीकृत पाठयक्रम के अनुसार कक्षा 8वी स्तर के प्रश्न होंगे । जिसमें सामान्य ज्ञान के 15 प्रश्न पर्यावरण के 15 प्रश्न हिन्दी के 15 प्रश्न अग्रेजी के 15 प्रश्न, विज्ञान के 20 प्रश्न व गणित के 20 प्रश्नों का समावेश रहेगा।

पाठ्यक्रम

सामान्य ज्ञान – समसामयिक सामान्य जानकारी, खेल-कूद , पुरस्कार मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी कला एवं संस्कृति, लोक साहित्य एवं जन जातियी।

2 पर्यावरण – पर्यावरण से आशय पर्यावरण प्रदूषण के कारण व दुष्परिणाम, जनसंख्या वृद्धि के कारण एवं प्रभाव औद्योगिक अपशिष्टों का प्रबंधन एवं विधियों।

हिन्दी हिन्दी भाषा की सामान्य जानकारी शब्दकोष व शब्द विलोम, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ व्याकरण, वाक्य रचना, पर्यायवाची शब्द इत्यादि।

अंग्रेजी अंग्रेजी भाषा की सामान्य जानकारी , शब्दकोष शब्द विलोम व्याकरण वाक्य रचना एक बचन एक बहुवचन, पार्ट ऑफ स्पीच इत्यादि।

विज्ञान ब्रहमांड, वायुमंडल परमाणु की संरचना, पदार्थों का रूपान्तरण धातु एवं अधातु कार्बन, प्रकाश, विद्युतधारा तथा चुम्बकत्व, ऊर्जा के सामान्य स्त्रोत, कोशिका सूक्ष्म जीव सामान्य
गणित – वर्ग एवं वर्गमूल, घन एक घनमूल परिमय, घातांक, लाभ हानि तथा बट्टा, चक्रवर्ती ब्याज, सामान्य बैंक सुविधाये बीजीय सर्वसमिकाये एक चर वाले समीकरण समानान्तर खाये पन्त आतुर्भुज एव तुर्भुज की रचना । महत्वपूर्ण

परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्याहट पेन परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु महल की दबसाइट में डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र के साथ-साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे-आधार काई. पासपा अभय जिस विद्यालय आययनरत है उस विद्यालय के प्राचार्य प्रधान अध्यापक से सत्यापित किया हुआ फोटोयुक्त पहचान पत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। अन्यथा अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त करते हुए उसे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जायेगा।

परीक्षा में संबंधित समस्त विस्तृत विवरण परीक्षा की नियम पुस्तिका आदि वेबसाइट पर उपलका है।

इसे देखकर आवेदक अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते है। दूरभाष क्रमाक 0755-2352706 ,2071086 पर किसी भी बिन्दु पर जानकारी आवश्यक हो तो प्राप्त की जा सकती है।

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|