educationEducational NewsexamNTSE

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा 2021-2022 (NMMSS), कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹12000 प्रति वर्ष, ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक दस्तावेज, समय सारणी

NMMSS राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा 2021-2022: (मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 8वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए)

20211228 0746521426382849468096785
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा 2021-2022 (Nmmss), कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹12000 प्रति वर्ष, ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक दस्तावेज, समय सारणी 8

मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008 में प्रारंभ की गई है। म०प्र० राज्य के लिए निर्धारित छात्रवृत्तियों हेतु चयन परीक्षा 2021-22 दिनांक 18.02.2022 को आयोजित की जा रही है। चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी रूपये 12000/- के मान से कक्षा 9वीं से 12वीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9वी एवं 11वीं में न्यूनतम 55 प्रतिशत एवं कक्षा 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए है।

  1. पात्रता म.प्र. राज्य में स्थित केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा 8 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत् ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा हेतु पात्र होंगे, जिन्होंने कक्षा 7 में कम से कम ” “ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय 1.50 लाख (रू. एक लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं है।
  2. पाठ्यक्रम– इस परीक्षा हेतु कोई निर्धारित पाठ्यकम नहीं है। प्रश्नों का स्तर कक्षा 7वी एवं 8वीं की परीक्षा के समान होगा।
  3. परीक्षा शुल्क परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
  4. परीक्षा का माध्यम– परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।

आरक्षण– म.प्र. राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एव

निःशक्त विद्यार्थियों हेतु जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा।

NMMSS परीक्षा का विवरण

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भ तिथि

🗓️03/01/2022

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

🚦22/01/2022

परीक्षा दिनांक व दिन

🖋️18.02.2022 (रविवार)

परीक्षा शुल्क

निशुल्क

Join whatsapp for latest update

परीक्षा का समय

प्रातः 10.45 से 12.30 तक (MATहेतु )

दोपहर 12.30 से 2.15 तक (SAT हेतु )

Join telegram

परीक्षा का प्रकार

राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के 2 भाग होते हैं नंबर 1 मानसिक योग्यता परीक्षा MAT एवं नंबर दो शैक्षिक योग्यता परीक्षा SAT.

मानसिक योग्यता परीक्षा MAT एवं शैक्षिक योग्यता परीक्षा SAT दोनों की परीक्षा अवधि 90-90 मिनट की होगी एवं अधिकतम अंको की संख्या भी 90 होगी।

NMMSS अर्हताधारी अंक

राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के दोनों भागों में सामान्य वर्ग के छात्रों को 40% अर्थात 72 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होंगे। वही निशक्त एवं अजा अजा वर्ग के छात्रों को 32% अर्थात 58 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होंगे।

नोट दोनों प्रश्नपत्रों के बीच विद्यार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

NMMSS परीक्षा सिलेबस

  • • मानसिक योग्यता के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से प्रश्न समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन छुपी हुई आकृतियों, कोडन-विकोडन खंड समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित होगें।
  • • शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से 35 प्रश्न विज्ञान के 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान के तथा गणित विषय के 20 प्रश्न होगे।

आवेदन की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र की प्राप्ति

  1. इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑन लाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी प्रकार मेन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
  2. आवेदन पत्र की हार्डकापी एमपीऑनलाइन के अधिकृत कियोस्क केन्द्र से या एमपीऑनलाइन की बेवसाइट http//wwww www.mponline.gov.inपर प्राप्त होगी
  3. राज्य शिक्षा केन्द्र के मोनो पर क्लिक करने पर NMMSS लिंक मिलेंगी, NMMSSलिंक को क्लिक करके आवेदन पत्र प्राप्त होगा।
  4. अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र की हार्डकापी पूर्ण रूप से भरने के बाद संबंधित प्रधान अध्यापक एवं संकुल प्राचार्य से सत्यापित करवानी होगी।
  5. अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरा एवं सत्यापित किया हुआ आवेदन पत्र एमपीऑनलाइन के अधिकृत के कियोस्क पास जाकर ऑनलाइन एंट्री करवायेगा।
  6. आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ प्रमाणीकरण हेतु दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां, जैसे- कक्षा सातवीं का प्रगति पत्रक, आय प्रमाण पत्र, एस.सी. / एस.टी./ निःशक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न कर संकुल प्राचार्य को जमा करें।
  7. आवेदन की ऑनलाइन एंट्री के बाद दो प्रतियों में रसीद प्राप्त होगी। यदि रसीद के ऊपर आवेदन अपूर्ण अंकित है तो अभ्यार्थी आवेदन की कमी को पूर्ण करें।
  8. आवेदन पूर्ण की रसीद प्राप्त होने पर आवेदन मान्य किया जायेगा। आवेदन पूर्ण अंकित रसीद की दो प्रतियों में से एक प्रति स्वयं अपने पास रखे एवं दूसरी प्रति आवेदन पत्र की हार्डकापी के साथ लगाकर संबंधित संकुल प्राचार्य के कार्यालय में अनिवार्यतः जमा करेगें।
  9. संकुल प्राचार्य आवेदन पत्र संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में भेजेंगे। जिन जिलों में डाइट नहीं हैं वहां संकुल प्राचार्य, जिला शिक्षा केन्द्र (डी.पी.सी. कार्यालय) को आवेदन पत्र भेजेगें। डाईट / डी.पी.सी. कार्यालय द्वारा आवेदन पत्र अंतिम रूप से सूचीबद्ध कर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को निर्धारित तिथि पर ही भेजे जावेंगे।
  10. जाति प्रमाण पत्र एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का माना जायेगा।
  11. आय प्रमाण पत्र हेतु सकल वार्षिक आय का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में संलग्न करना अनिवार्य है जिसका प्रारूप नियम पुस्तिका के साथ संलग्न है।
  12. प्रवेश पत्र माह फरवरी 2022 के द्वितीय सप्ताह में एमपी ऑनलाइन के लिंक https//www.mponline.gov.in पर उपलब्ध होंगे जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा का माध्यम

परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।

पुनः परीक्षण / पुनर्मूल्यांकन

इस परीक्षा हेतु पुनः परीक्षण / पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।

यात्रा भत्ता

परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुंचे।परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की किताब या कापी, सेल्युलर मोबाईल फोन केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, नकल पर्चा किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा हेतु कोई ऋणात्मक अंक नहीं हैं।
  • उत्तरशीट परीक्षा उपरांत पर्यवेक्षक के पास अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे।
  • परीक्षा हॉल में ले जाने हेतु आवश्यक सामग्री प्रवेश पत्र केवल काला / नीला बॉलप्वाइंट पेन (जेल पेन का उपयोग मान्य नहीं होगा।)
  • परीक्षा संबंधी विस्तृत विवरण परीक्षा संबंधी नियम पुस्तिका में उपलब्ध है जिसे एमपी ऑनलाइन की www.mponline.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|