educationGovt SchemeMp Scheme

मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना 2022 : अब बकाया बिल का 60% भर कर पाए , बकाया बिल एवं पेनल्टी में छूट, जानिए भुगतान प्रक्रिया, पात्रता

यदि आप का बिजली बिल लंबे समय से बकाया है तो तैयार हो जाइए मध्य प्रदेश की बिजली बिल समाधान योजना 2022 का लाभ उठाने के लिए। जी हां हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश में ऊर्जा विभाग की जहां पर बिजली बिल बकाया वालों को समाधान योजना का लाभ देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दो विकल्प दिए जा रहे हैं।

एकमुश्त भुगतान करने पर मिलेगी मूल राशि में 40% की छूट

20220109 2302047726298211064693451

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लंबित बिजली बिल का 60% एकमुश्त भुगतान करने पर मूल राशि में 40% तथा पेनल्टी में 100% छूट का प्रावधान मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना के अंतर्गत किया गया है। यानी कि अगर आपका बिजली भी लंबे समय से बकाया है तो कुल मूल राशि का केवल 60% जमा करने पर आप संपूर्ण बिजली बिल से छूट पा सकते हैं।

लंबित बिजली बिल का भुगतान करने के लिए होंगे यह दो विकल्प

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लंबित बिजली बिल भुगतान करने के लिए मध्य प्रदेश के नागरिकों को सुविधा प्रदान करते हुए मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना को लागू किया गया है। इस योजना अंतर्गत अब ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल लंबे समय से लंबित है अथवा जिन्होंने अभी तक अपना बिजली बिल नहीं भरा हुआ है। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए यह योजना वरदान साबित होगी।

20220111 0728405572760398732319485
मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना 2022 : अब बकाया बिल का 60% भर कर पाए , बकाया बिल एवं पेनल्टी में छूट, जानिए भुगतान प्रक्रिया, पात्रता 14

बिजली बिल समाधान योजना विकल्प “अ”

मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना के अंतर्गत ऐसे उपभोक्ताओं को दो विकल्प दिए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत वे संपूर्ण बिल का 60% अथवा 75% राशि भुगतान करके बिजली बिल समाधान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना के विकल्प अंतर्गत कुल लंबित बिजली बिल की मूल राशि का 60% एकमुश्त भुगतान करने पर 100% पेनल्टी की राशि एवं शेष 40% बकाया राशि माफ कर दी जाएगी। जी हां यदि आप का बिजली बिल उदाहरण के तौर पर रु 1000 बकाया है तो आपको केवल ₹600 जमा करने होंगे शेष मूल्य ₹400 एवं पेनल्टी की राशि 100% माफ कर दी जाएगी। बिजली बिल उपभोक्ता देर ना करें और इस समाधान योजना का तुरंत लाभ उठाएं।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं तथा भुगतान करने के लिए आपको क्या करना होगा?

20220109 2300551447314951469549893

बिजली बिल समाधान योजना विकल्प “ब”


यदि आप कुल बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने में सक्षम नहीं है तो आप मध्य प्रदेश ऊर्जा विभाग की बिजली बिल समाधान योजना के विकल्प “ब” की तरफ जा सकते हैं।

Join whatsapp for latest update

मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना अंतर्गत यदि आपको विकल्प “अ” पसंद ना आए तो आप विकल्प “ब” तरफ जा सकते हैं।

विकल्प “ब” अनुसार आपको कुल लंबित 75% राशि का 6 सामान किस्तों में भुगतान करना होगा। ऐसा करने पर शेष 25% मूल बकाया राशि एवं पेनल्टी की 100% राशि का भुगतान माफ कर दिया जाएगा।

Join telegram
20220109 225937619770596279789762

बिजली बिल समाधान योजना अंतर्गत ऐसे करें बिल भुगतान

मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना अंतर्गत आपको बिल भुगतान करने के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। जी हां यह सही है आप इसके लिए घर बैठे अपने मोबाइल से ही बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे।

यदि आप मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना अंतर्गत दिए गए दोनों में से कोई एक विकल्प का चयन करते हैं ,तो इसके लिए आप सीधे बिजली बिल भुगतान योजना अंतर्गत राशि घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से ही बिजली बिल की राशि जमा करके समाधान योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश बिजली विभाग के पोर्टल www.portal.mpcz.in पर जाना होगा।
  • अपने मोबाइल से इस पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  • यहां जाने के बाद आपको नीचे दी जा रही स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
Img 20220111 0752353323447084525020155
मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना 2022 : अब बकाया बिल का 60% भर कर पाए , बकाया बिल एवं पेनल्टी में छूट, जानिए भुगतान प्रक्रिया, पात्रता 15
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज करने के पश्चात आपको ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आप को दर्ज कर नीचे गई स्क्रीन अनुसार सत्यापित करना होगा।
Img 20220111 0753563456843875811203020
मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना 2022 : अब बकाया बिल का 60% भर कर पाए , बकाया बिल एवं पेनल्टी में छूट, जानिए भुगतान प्रक्रिया, पात्रता 16
  • यदि आपके बिजली बिल से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है, जैसे ही आप ओटीपी सत्यापित करेंगे यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आपको नीचे दी गई स्क्रीन दिखाई देगी। जिसमें आपको अपना बिजली बिल कनेक्शन नंबर दर्ज करना होगा।
Img 20220111 0754287882733125171100209
  • आपका बिजली बिल कनेक्शन नंबर दर्ज करने के पश्चात खोजें बटन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात यदि आप बिजली बिल समाधान योजना अंतर्गत पात्र होंगे तो आपको विकल्प चयन करने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहां आप विकल्प अ या ब का चयन करके अपनी शेष राशि का भुगतान कर सकेंगे।
  • इस प्रकार आप मध्य प्रदेश बिजली बिल समाधान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए आप हमें इस कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अथवा मध्य प्रदेश बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो, कृपया इसे अधिक से अधिक साथियों तक शेयर अवश्य करें। ताकि वह भी मध्य प्रदेश की इस बिजली बिल समाधान योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|