B.ed-D.ededucationEducational News

तीन चरणों में होगी प्रवेश प्रक्रिया: बीएड, एमएड व बीपीएड, एमपीएड की प्रवेश प्रक्रिया 17 मई से होगी शुरू Digital Education Portal

C56292e7 4646 4c31 89a3 c7fb5aefc1f2 1652586596377

उच्च शिक्षा विभाग की बीएड, एमएड व बीपीएड, एमपीएड में प्रवेश की प्रक्रिया 17 मई से प्रारंभ होगी। छात्रों को तीन चरण में प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है। 17 मई से सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी। जिसमें निर्धारित हेल्प सेंटर में पहुंचकर विद्यार्थियों को अपने दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन करवाना होगा।

विभाग ने एकीकृत तीन वर्षीय बीएड, एमएड, बीपीएड, बीएड, एमएड व बीएबीएड, बीएससीबीएड व बीएड अंशकालीन तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में वर्ष 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की समय-सारणी भी जारी की है।

इस प्रकार से रहेगी समय सारणी

  • ऑनलाइन पंजीयन एवं शिक्षण संस्थानों का चयन- 17 मई से 21 मई तक
  • ऑनलाइन हेल्पसेंटर में दस्तावेजों का सत्यापन- 18 मई से 23 मई के बीच
  • बीपीएड, एमपीएड पाठ्यक्रम के लिए फिटनेस जांच – 18 मई से 23 मई के बीच
  • फिटनेस टेस्ट के अंकों की प्रविष्ट- 24 मई से 25 मई के बीच
  • मेरिट सूची का प्रकाशन- 25 मई
  • मेरिट के आधार पर प्रथम चरण में सीट आवंटन- 30 मई
  • 30 मई से 3 जून तक आवेदकों द्वारा आवंटित सीट का 50 प्रतिशत फीस जमा करना होगा।
  • प्रवेश निरस्तीकरण – 30 मई से 4 जून तक
  • प्रथम चरण के बाद सीटों की उपलब्धता- 6 जून शाम 6 बजे
  • दूसरा चरण इस प्रकार से होगा
  • नवीन पंजीयन- 26 मई से 1 जून
  • दस्तावेजों का सत्यापन- 27 मई से 3 जून तक
  • बीपीएड,एमपीएड पाठ्यक्रम के लिए फिटनेस जांच – 27 मई से तीन जून तक
  • मेरिट सूची का प्रकाशन- 06 जून
  • मेरिट के आधार पर द्वितीय चरण में सीट आवंटन- 11 जून
  • आवेदक विद्यार्थी द्वारा आवंटित सीट का 50 प्रतिशत फीस जमा करना
  • 11 जून से 16 जून तक
  • प्रवेश निरस्तीकरण- 11 जून से 17 जून तक
  • द्वितीय चरण पश्चात कालेज में उपलब्ध सीटों की संख्या 18 जून शाम 6 बजे तक।
  • तीसरा चरण इस प्रकार होगा
  • नवीन पंजीयन-07 जून से 13 जून तक
  • दस्तावेजों का सत्यापन- 10 जून से 15 जून तक
  • बीपीएड, एमपीएड पाठ्यक्रम के लिए फिटनेस जांच- 10 जून से 15 जून तक
  • फिटनेस टेस्ट के अंकों की प्रविष्ट- 16 जून
  • मेरिट सूची का प्रकाशन- 17 जून मेरिट के आधार पर
  • तृतीय चरण में सीट आवंटन- 22 जून
  • आवेदक विद्यार्थी द्वारा आवंटित सीट का 50 प्रतिशत फीस जमा करना
  • – 22 से 25 जून तक।

खबरें और भी हैं…

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Join whatsapp for latest update

Team Digital Education Portal

Join telegram
Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|