About Us

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Our Team Member

 

Professional Team for Education Portal

  Want to Work with Us 

 

    अगर आप हमारे शासकीय शिक्षक साथियों को निस्वार्थ रूप से शिक्षा में होने वाले नवाचार तथा दिन प्रतिदिन की जानकारी से उन्हें अपडेट रखना चाहते हैं एवं विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक आवश्यकता हेतु उनकी मदद करना चाहते हैं तो आज ही हमारे साथ जुड़ सकते हैं| जुड़ने के पश्चात हमारे इस पोर्टल पर खबर प्रकाशित कर सकेंगे किंतु आपके द्वारा पोस्ट की गई किसी भी सूचना की सत्यता को आपके द्वारा पहले सुनिश्चित किया जाना आवश्यक होगा क्योंकि दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार के फर्जी समाचार तथा जानकारियों के द्वारा शिक्षक जगत को गुमराह किया जाता है जोकि साइबर कानून 2020 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है हमारा मूल उद्देश्य हमारे शिक्षक साथियों को उनकी शैक्षणिक समस्याओं एवं शैक्षणिक गतिविधियों में आने वाली समस्याओं को दूर करते हुए उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करना है जिसके माध्यम से वे अपने स्कूलों में होने वाले आधुनिक नवा चारों के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बिना किसी बाधा के दे पाए| राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा शिक्षा के गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नित नए प्रयोग एवं योजनाओं को लागू किया जाता है इस हेतु हमारे कई शिक्षक साथी जानकारी के अभाव में वे इसे मूर्त रूप देने में अक्षम रहते हैं इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए हमारे द्वारा शिक्षा पोर्टल का विकास किया गया है 

 

हमारे एजुकेशन पोर्टल पर लेखक के रूप में जुड़ने के लिए निम्नलिखित शर्तो  पालन करना आवश्यक होगा

 

  1. किसी भी प्रकार के समाचार अथवा खबर को प्रकाशित करने से पहले आपको उसकी सत्यता की जांच करना आवश्यक है अर्थात किसी भी फर्जी समाचार अथवा खबर को इस पोर्टल पर प्रकाशित करने पर इसकी संपूर्ण जवाबदारी आप स्वयं  की रहेगी|

  2. शिक्षा विभाग खबरों को प्राथमिकता के आधार पर पोस्ट किया जाएगा|

  3. किसी भी प्रकार की फर्जी खबर अथवा समाचार पोस्ट या प्रकाशित नहीं किया जाएगा|

  4. मध्यप्रदेश शासन अथवा स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के विरोध में अथवा ऐसे किसी प्रकार की खबर को आपके द्वारा प्रकाशित नहीं किया जाएगा

  5. आपके द्वारा प्रकाशित खबर अथवा समाचार को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया जा सकेगा जिससे कि अधिक से अधिक शिक्षक साथियों को आपकी पोस्ट या  समाचार का लाभ प्राप्त हो सके|

  6. आपके द्वारा प्रकाशित खबर की पुष्टि करने के उपरांत ही पोर्टल पर प्रकाशित किया जा सकेगा

  7. अगर आपके द्वारा प्रकाशित की गई किसी भी खबर/समाचार की असत्यता प्रकाश में आती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी स्वयं की रहेगी|

 

अगर आप उपरोक्त दी गई संपूर्ण शर्तों से सहमत हैं तथा हमारे शिक्षकों के लिए वस्तु एवं सत्य खबरों को प्रकाशित करना चाहते हैं एवं उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन देना चाहते हैं तो हमारे इस पोर्टल के साथ  नीचे दी गई लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं | 

[NEXForms id=”1″] [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_facebook css_animation=”fadeInDownBig”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_posts_slider count=”3″ interval=”3″ slides_content=”teaser” posttypes=”post”][/vc_column][/vc_row]
Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|