education

Gold/silver price today, 14 September 2020 : सोमवार को सोने के भाव में गिरावट हुई और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई।

Gold/silver price today, 14 September 2020 : सोमवार को सोने के भाव में गिरावट हुई और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक रुपए के मजबूत होने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोना 24 रुपए घटकर 52,465 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को 52,489 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 222 रुपए बढ़कर 69,590 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यह 69,368 रुपए प्रति किलो थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,945.5 डॉलर प्रति ओंस और चांदी का भाव 26.87 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे थे। वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई। इस तरह 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट का सोना भी थोड़ा और सस्ता हो गया। (ताजा भाव विस्तार से नीचे देख सकते हैं)

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (14 सितंबर) सोने की कीमत में 47 रुपए की गिरावट हुई। इसके बाद सोने का भाव 51394 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 191 रुपए गिरकर 65223 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 51390 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47080 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 51394 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 51188 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 47077 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 38546 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 30065 रुपए
चांदी 999 65223 रु. किलो
गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने (Gold) का ताजा भाव

शहर 22 कैरेट का ताजा भाव 24 कैरेट का ताजा भाव
मुंबई 49,900 रुपए 50,900 रुपए
दिल्ली 50,000 रुपए 54,540 रुपए
कोलकाता 50,420 रुपए 53,120 रुपए
चेन्नई 49,070 रुपए 53,530 रुपए
लखनऊ 49,870 रुपए 54,400 रुपए
पटना 49,900 रुपए 50,900 रुपए
सूरत 49,900 रुपए 52,430 रुपए
बड़ौदा 49,900 रुपए 52,430 रुपए
अहमदाबाद 49,900 रुपए 52,430 रुपए
जयपुर 50,000 रुपए 54,540 रुपए
पुणे 49,900 रुपए 50,900 रुपए
नासिक 49,900 रुपए 50,900 रुपए
नागपुर 49,900 रुपए 50,900 रुपए
चंडीगढ़ 49,400 रुपए 51,800 रुपए
भूवनेश्वर 49,070 रुपए 53,530 रुपए
बेंगलुरु 48,500 रुपए 52,900 रुपए
हैदराबाद 49,070 रुपए 53,530 रुपए
केरल 47,400 रुपए 51,710 रुपए
चांदी का भाव 68300 रु. किलो
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एक्सपर्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट हाजिर सोने का भाव रुपए की मजबूती के चलते मामूली रूप 24 रुपए नीचे रहा। पटेल ने कहा कि ग्लोबल बाजारों से मिले जुले रुख के बीच डॉलर के कमजोर पड़ने और कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच आर्थिक वृद्धि को लेकर बढ़ती चिंता से सोने में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। उन्होंने कहा कि निवेशकों को अमेरिका के फेडरल रिजर्व की खुली बाजार समिति की आगामी बैठक से नए संकेत की प्रतीक्षा है।

सोना (Gold) के वायदा भाव में बढ़ोतरी

वायदा कारोबार में सोमवार को सोने का भाव 151 रुपए बढ़कर 51,470 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, क्योंकि सटोरियों ने मजबूती के साथ मांग को पूरा किया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने का कॉन्ट्रैक्ट 151 रुपए या 0.29% की वृद्धि के साथ 11,445 लॉट के लिए कारोबार हुआ, जो 51,470 रुपए प्रति 10 ग्राम था। एक्स्पर्ट ने कहा कि प्रतिभागियों की ताजा स्थिति सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बनी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूयॉर्क में सोना 0.35% बढ़कर 1,954.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।

इंदौर में सोना चांदी के भाव में तेजी

इंदौर में स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना के भाव में 35 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी हुई। हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 51,375, नीचे में 51,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 62,350 एवं नीचे में 62,150 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे- सोना 51,260 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी 62,200 रुपए प्रति किलोग्राम। चांदी सिक्का 725 रुपए प्रति नग।


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|