education

मध्यप्रदेश भारी बारिश के कारण 8 लोगों की मौत 7000 से अधिक लोगों को बचाया गया

मध्यप्रदेश भारी बारिश के कारण 8 लोगों की मौत 7000 से अधिक लोगों को बचाया गया

मध्य प्रदेश:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश से प्रदेश में आठ लोगों की मौत हुई है विनाशकारी बाढ़ की चपेट में आये 12 जिलों के 454 गांव के 7,000 से अधिक लोगों को बचाया गया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ में फंसे 40 गांवों के लगभग 1200 लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं.

Wp 1598790027020
मध्यप्रदेश भारी बारिश के कारण 8 लोगों की मौत 7000 से अधिक लोगों को बचाया गया 10

चौहान ने यहां अपने निवास पर संवाददाताओं को बताया, ”दीवार गिरने एवं उफनते नदी-नालों में बह जाने से आठ लोगों की मौत हुई है.” उन्होंने कहा, ”पिछले दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेश के 12 जिलों के 454 गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), मध्य प्रदेश आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) एवं वायुसेना सहित अन्य बचाव दल कर्मियों ने इस बाढ़ में फंसे इन गांवों के 7,000 से अधिक लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाके से सुरक्षित निकाला है.”

अब ऑफलाइन भी कर पाएंगे डिजिटल भुगतान आरबीआई ने दी मंजूरी देखें केसे कर पायेंगे भुगतान(Opens in a new browser tab) मध्यप्रदेश भारी बारिश के कारण 8 लोगों की मौत 7000 से अधिक लोगों को बचाया गया |

चौहान ने बताया, ”बाढ़ में फंसे 40 गांवों के लगभग 1200 लोगों को निकाला जाना है उसके प्रयास जारी हैं.” उन्होंने कहा कि 170 राहत शिविर में 9300 लोग रह रहे हैं

Wp 1598790027033
मध्यप्रदेश भारी बारिश के कारण 8 लोगों की मौत 7000 से अधिक लोगों को बचाया गया 11

उन्होंने कहा कि बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है मुख्यमंत्री आवास में नियंत्रण कक्ष बनाकर मैं खुद निगरानी कर रहा हूं. चौहान ने बताया कि नर्मदा एवं उसकी सहायक नदियों में भारी बाढ़ आई हुई है. उन्होंने कहा कि तवा एवं बरगी बांध ओवरफ्लो हो रहे थे, इसलिए इन बांधों के गेट खोलने पडे़

मध्यप्रदेश भारी बारिश के कारण 8 लोगों की मौत 7000 से अधिक लोगों को बचाया गया |

उसके कारण होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान को पार कर गई.

Join whatsapp for latest update

इससे नर्मदा के दोनों तटों पर बसे होशंगाबाद, रायसेन एवं सीहोर के जिलों में तबाही मच गई. कई शहर एवं गांव पानी में डूब गये. उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात से ही राहत एवं बचाव का काम व्यापक पैमाने पर चल रहा है. चौहान ने कहा, ”मैंने आज प्रात:काल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा की प्रदेश में आई बाढ़ के बारे में पूरी स्थिति की जानकारी दी है. मैंने कल रात को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात कर मदद मांगी है.”

Wp 1598790027013
मध्यप्रदेश भारी बारिश के कारण 8 लोगों की मौत 7000 से अधिक लोगों को बचाया गया 12

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा देने संकल्पित हों शिक्षक – राज्य मंत्री श्री परमार(Opens in a new browser tab)

Join telegram

भारतीय वायुसेना:

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टरों को बाढ़ में फंसे लोंगों को बचा कर

सुरक्षित स्थानों में लाने के लिए लगाया गया है. हमने दो हेलिकॉप्टरों की मांग की है.

चौहान ने बताया कि सेना के 70 जवानों का दल पहले से ही बचाव कार्य में लगी है

बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को होशंगाबाद, सीहोर एवं रायसेन जिलों से निकाल रही है.

हमने सेना के जवानों की मांग की है

उन्होंने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों में से किसी भी व्यक्ति को जान नहीं गवानी पड़ी है.

यह मेरे लिए संतोष की बात है. चौहान ने कहा कि जिन 12 जिलों में पिछले दो दिनों से हो

रही भारी बारिश ने तबाही मचाई है, उन जिलों में आज बारिश में कमी आई है,

क्योंकि अब बादलों का रुख पश्चिमी मध्य प्रदेश की ओर हो गया है.

मांगों को लेकर अध्यापको ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन 28/08/2020(Opens in a new browser tab)

उन्होंने कहा कि अनुमान है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, देवास, झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर एवं नीमच

में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होगी. चौहान ने बताया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश

के इन जिलों के अधिकारियों को भी पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है.

बड़ी खबर- वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया इशारा, आगे बढ़ सकती है लोन EMI पर मिल रही छूट लोन मोरेटोरियम(Opens in a new browser tab)


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|