coronaeducationEducational News

तीन जनवरी से बच्चों को लगेगी को-वैक्सीन: स्कूल बनेंगे सेंटर, सवा लाख बच्चाें के वैक्सीनेशन की जानें पूरी ABCD… Digital Education Portal

[ad_1]
New project 2021 12 28t085315535 1640661809

वैक्सीनेशन अधिकारी एसएस दाहिया।

पीएम की घोषणा के बाद जबलपुर में तीन जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा। 15 से 18 की उम्र के जिले में सवा लाख बच्चे चिन्हित किए गए हैं। इसमें 93 हजार स्कूलों में पढ़ने वाले शामिल हैं। इस कारण स्कूलों को ही सेंटर बनाया जाएगा। बच्चों की स्कूल आईडी, उनका आधार या परिवार का आधार, समग्र आईडी से स्पॉट और ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन होगा। बच्चों सहित हेल्थ वर्कर्स और 60 प्लस गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं जिला वैक्सीनेशन अधिकारी एसएस दाहिया

Q-जिले में बच्चों को चिन्हित करने का आधार क्या है?

जवाब-स्कूल शिक्षा विभाग से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की कुल संख्या 93 हजार बताई गई है। वहीं विभिन्न एज ग्रुप में स्कूल छोड़ने वालों की संख्या 30 हजार के लगभग है।

Q-बच्चों को को-वैक्सीन का ही क्यों लगाई जा रही है?

Join whatsapp for latest update

जवाब-इस वैक्सीन का बच्चों पर ट्रॉयल सफल रहा है। डीसीजीआई ने मंजूरी दी है। दूसरा इसका दूसरा डोज 28 दिन के अंतराल पर लगता है। फरवरी में तीसरी लहर की आशंका है। उससे पहले बच्चों को सुरक्षा कवच देने की तैयारी है।

Q-बच्चों को वैक्सीन कहां लगेगी और इसके लिए क्या करना होगा?

Join telegram

जवाब-93 हजार स्कूली बच्चें हैं। इस कारण स्कूलों को सेंटर बनाएंगे। स्कूल की आईडी, वहां दर्ज उनके आधार या समग्र आईडी से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ में अभिभावकों की सहमति पत्र देना जरूरी होगा।

Q-बच्चों का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?

जवाब-1 जनवरी से बच्चों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन शुरू होगा। पर वैक्सीनेशन के दिन ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन का भी विकल्प मिलेगा।

Q-बच्चों के वैक्सीनेशन में किसी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर क्या व्यवस्था की गई है?

जवाब-परीक्षण में ये वैक्सीन पूरी तरह से सेफ बताई गई है। 18 से ऊपर के लोगों को वैैक्सीन लगी है। फिर भी वैक्सीनेशन के बाद बुखार की दवा दी जाएगी। इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। मेडिकल में इसका एक वार्ड बनाया गया है।

Q-रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर जरूरी होता है। बच्चों के मामले में कौन सा मोबाइल यूज होगा।

जवाब-एक मोबाइल नंबर पर परिवार के चार सदस्यों का रजिस्ट्रेशन हो सकता है। परिवार के किसी एक सदस्य का मोबाइल नंबर बच्चों को बताना होगा।

Q-हेल्थ वर्कर्स के तीसरी डोज लगाने के लिए क्या करना होगा।

जवाब-जिले में 24 हजार हेल्थ वर्कर्स पहले से चिन्हित हैं। उनका पूरा डिटेल हमारे पास उपलब्ध है। 10 जनवरी से मैसेज भेजकर बुलाया जाएगा। बस उन्हें दूसरी डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। उसी अनुसार को-वैक्सीन या कोवीशील्ड लगाई जाएगी।

Q-60प्लस के गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को बुस्टर डोज लगवाने के लिए क्या करना होगा।

जवाब-इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सेंटर्स बनाए जाएंगे। 10 जनवरी से इनको भी वैक्सीन लगेगी। जिले में 60 प्लस वाले 7.50 लाख हैं। इसमें 1.50 लोग कॉ-मॉरबिडिटी वाले हैं। अपने डॉक्टर की सलाह पर वे दूसरी डोज के सर्टिफिकेट दिखाने होंगे। उसी अनुसार को-वैक्सीन या कोवीशील्ड लगाई जाएगी।

Q-दूसरी डोज व बुस्टर डोज में नौ महीने का अंतर रखने की बात कही जा रही है।

जवाब-हमारे पास पूरा डाटा है। पहले हम 9 महीने पहले दूसरी डोज लगवा चुके हेल्थ वर्कर्स और बुजुर्गों को बुलाएंगे। इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा।

Q-जिले में अभी कितने लोग दूसरा डोज नहीं लगवा पाए हैं?

जवाब-जिले में 55 हजार लोगों को दूसरी डोज अभी लगनी है। गर्भवती, स्तनपान और 18 से 45 की उम्र वाले ही बचे हैं। जिले में 19.80 लाख पात्र लोगों में 19.25 लाख लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|