education

प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 3 से 5 के लिए 27 सितंबर से 30 सितंबर के मध्य आयोजित होंगे बेसलाइन टेस्ट, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए नवीन निर्देश , डाउनलोड करें बेसलाइन टेस्ट प्रपत्र

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को 20 सितंबर 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है इस हेतु राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों के अध्यापन प्रक्रिया को निश्चित करने के लिए मूलभूत दक्षताओ की जांच हेतु बेसलाइन टेस्ट आयोजित किए जाना है। बेसलाइन टेस्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की भाषा गत हिंदी अंग्रेजी गणित की दक्षता ओ की जांच करना है ताकि उनकी आगामी कार्य योजना तथा अध्यापन प्रक्रिया निर्धारित की जा सके।

प्रदेश में शासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए “दक्षता उन्नयन कार्यक्रम संचालित है। प्रत्येक विद्यार्थी की आवश्यकता अनुरूप दक्षता उन्नयन हेतु प्रयास करने के पूर्व यह अत्यंत आवश्यक है कि भाषा में हिन्दी, अंग्रेजी व गणित की दक्षताओं का सटीक आकलन किया जाए ताकि बच्चे के स्तर के अनुसार कक्षा में अध्ययन अध्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की सके। इस उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की शासकीय माध्यमिक शालाओं में कक्षा 6 से 8 तक दर्ज व अध्ययनरत समस्त बच्चों का बेसलाइन टेस्ट आयोजित किया गया है। वर्तमान में कक्षा 1 से 5 की शालाएं भी 20 सितम्बर 2021 से प्रारंभ होने जा रही है अतः कक्षा 3 से 5 में अध्ययनरत बच्चों का भी बेसलाईन टेस्ट लिया जाना है ताकि उनके सीखने के स्तर का आकलन कर सुधारात्मक प्रयास किये जा सकें।

बेसलाइन टेस्ट की अवधि – 27 सितंबर से प्रारंभ होंगे बेसलाइन टेस्ट

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा 20 सितंबर 2021 को जारी किए गए निर्देश के अनुरूप प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों हेतु बेसलाइन टेस्ट का आयोजन शालाओं में 27 सितंबर से 30 सितंबर 2021 के मध्य किया जाना है। इस हेतु समस्त जिला परियोजना समन्वयक को राज्य स्तर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

राज्य द्वारा उपलब्ध कराए गए बेसलाइन टेस्ट टूल्स प्रपत्रों व स्तर आकलन निर्देश के अनुसार दिनांक 27 से 30 सितम्बर 2021 की अवधि में कक्षाशिक्षक / विषयशिक्षक द्वारा सभी छात्रों का बेसलाईन टेस्ट किया जाए (शालाएं इस वर्ष विलंब से प्रारंभ होने के फलस्वरूप यदि कोई छात्र 30 सितंबर के बाद शाला आना आरंभ करे तो उसका बेसलाईन टेस्ट अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में किया जाए।)

बेसलाईन टेस्ट संबंधी सामग्री

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा समस्त प्राथमिक शालाओं में बेसलाइन टेस्ट संबंधित आवश्यक सामग्री जिला शिक्षा परियोजना अधिकारी के माध्यम से टेस्ट अवधि प्रारंभ होने से पूर्व निम्नानुसार उपलब्ध कराई जाएगी।

Img 20210921 0840144213706859202268623
प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 3 से 5 के लिए 27 सितंबर से 30 सितंबर के मध्य आयोजित होंगे बेसलाइन टेस्ट, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए नवीन निर्देश , डाउनलोड करें बेसलाइन टेस्ट प्रपत्र 20

बेसलाईन टेस्ट सामग्री की प्रति शालाओं को उपलब्ध कराना

उक्त तालिका में उल्लेख अनुसार बेसलाईन टेस्ट संबंधी टूल विद्यार्थीवार मूल्यांकन व संकलन प्रपत्र स्तर आकलन निर्देश की एक-एक प्रति समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं हेतु (उपरोक्त तालिका में निर्धारित संख्या अनुसार जिला परियोजना समन्वयक द्वारा टेस्ट अवधि प्रारंभ होने के पूर्व अनिवार्यत उपलब्ध कराई जाए। सामग्री की व्यवस्था हेतु म.प्र. भण्डार क्रय नियमों का पालन करते हुए जिले की अनुमोदित दरों पर मुद्रण कराएं अथवा दरें उपलब्ध न होने पर फोटोकॉपी कराने हेतु अधिकतम दर रूपए 0.75/- प्रति पृष्ठ की दर से राशि व्यय की जा सकती है।

बेसलाईन टेस्ट की प्रक्रिया

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराए गए दूल प्रपत्र व स्तर आकलन संबंधी निर्देश के आधार पर कक्षा / विषय शिक्षक द्वारा बेसलाईन टेस्ट सम्पादित कराया जाएगा। इसके लिए कक्षा / विषय शिक्षक द्वारा निर्धारित स्तर आकलन निर्देश अनुसार एक-एक विद्यार्थी को अपने पास बुलाकर टेस्ट संचालित किया जाएगा लिखकर हल करने वाले प्रश्नों को बच्चों को अपनी कॉपी के पेज पर या कागज उपलब्ध कराकर हल कराया जाए। आकलन पश्चात् प्रत्येक बच्चे के पेज को उसके पोर्टफोलियो में रिकार्ड के रूप में सुरक्षित रूप से संधारित किया जाएगा।

Join whatsapp for latest update

बेसलाईन टेस्ट संबंधी अभिलेख का संधारण अकादमिक मॉनीटरिंग एवं ऑनसाइट सपोर्ट प्रदान करना

शाला स्तर पर बेसलाईन टेस्ट संबंधी प्रत्येक कक्षा का बच्चेवार अभिलेख व शालावार अभिलेख निर्धारित प्रपत्र में प्रधानाध्यापक के पास उपलब्ध रहे और बच्चेवार जानकारी कक्षा / विषय शिक्षक के पास अनिवार्यतः उपलब्ध रहे, ताकि दक्षता उन्नयन हेतु छात्रों के वर्तमान सीखने के स्तर के अनुसार दक्षता उन्नयन के प्रयास किए जा सके। साथ ही मॉनीटरिंग के समय अधिकारियों के अवलोकन एवं पुनः परीक्षण हेतु कक्षावार विषयवार दक्षता उन्नयन हेतु निर्धारित समूहद्वार अभिलेख उपलब्ध रहें।

जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर संबद्ध सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बेसलाईन टेस्ट के भरे हुए शालावार संकलन प्रपत्र की उपलब्धता रहे, जिससे प्रत्येक जनशिक्षक को उसके क्षेत्राधिकार की शालाओं के अकादमिक स्तर की जानकारी उपलब्ध रहे एवं इस जानकारी के आधार पर ही कमजोर प्रदर्शन वाली शालाओं की मॉनिटरिंग एवं ऑनसाइट सपोर्ट के अतिरिक्त प्रयास किये जाए

Join telegram

शिक्षक पालकों की बैठक में मूलभूत दक्षताओं की स्थिति साझा करना

शाला स्तर पर आयोजित होने वाली शाला प्रबंधन समिति / शिक्षक पालक बैठक में प्रत्येक बच्चे का मूलभूत दक्षता स्तर पालकों के साथ साझा किया जाए और उन्हें शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए उनसे बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु अनुरोध किया जाए।

दक्षता उन्नयन हेतु शाला में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा

बैसलाईन टेस्ट के परिणामों के आधार पर दक्षता उन्नयन हेतु शाला में किए जा रहे प्रयासों की समय-समय पर विभिन्न स्तरों से निरंतर शत-प्रतिशत मॉनीटरिंग व समीक्षा की जाएगी। समस्त शालाओं की जानकारी प्राप्त होने के तुरंत बाद एक विशेष संक्षिप्त प्रतिवेदन तैयार कर जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाए एवं कमजोर प्रदर्शन वाली शालाओं में जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्रमण हेतु अनुरोध किया जाए।

टेस्ट अवधि में नहीं स्वीकार किया जाएगा किसी भी प्रकार का अवकाश

बेसलाईन टेस्ट की अवधि में किसी भी शिक्षक का किसी भी तरह का अवकाश मान्य नहीं किया जाए। प्रत्येक बच्चे का निर्धारित प्रपत्रों में अभिलेख संघारित किया जाए। शिक्षक की अनाधिकृत अनुपस्थिति व व्यवस्थित अभिलेख सधारित न पाए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया जाए कि शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति अधिकतम रहे।

बेसलाइन टूल

Img 20210921 0835114681561791448481375
प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 3 से 5 के लिए 27 सितंबर से 30 सितंबर के मध्य आयोजित होंगे बेसलाइन टेस्ट, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए नवीन निर्देश , डाउनलोड करें बेसलाइन टेस्ट प्रपत्र 21
Img 20210921 0849457410521642022792755
Img 20210921 0849596831962580886944058
Img 20210921 0850121916825581561364860
Img 20210921 0851408020307717256008009
Img 20210921 0851519078229862077914308
Img 20210921 0852101611884803928050462
Img 20210921 0852221101700819495359126
Img 20210921 0850334834130372884028568
Img 20210921 085048781186842747988213
Img 20210921 0851055685392522415586295
Img 20210921 0851249209687441529509191


Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|