educationEducational Newsexam

CA November 2020 एग्जाम ICAI में बिहार के लिए  exam date और covid-19 sop जारी की

नई दिल्ली. इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने बिहार के उम्मीदवारों के लिए CA November 2020 एग्जाम के लिए संशोधित परीक्षा तारीखें और महत्वपूर्ण एसओपी जारी की हैं. संशोधित अनुसूची और COVID-19 SOP, दोनों के लिए आधिकारिक सूचना ICAI की आधिकारिक साइट icai.org
पर उपलब्ध है. परीक्षा केंद्रों, केंद्र अधीक्षकों (center superintendents) और पर्यवेक्षकों (observers) के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ही इससे पहले ICAI CA परीक्षा 2020 में भी, बिहार के उम्मीदवारों के लिए ही बदलाव किया गया था.

ये हैं एग्जाम के लिए नई तारीखें
-बिहार में 2, 3, 6, और 7 नवंबर 2020 को आयोजित होने वाली सीए परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है.ये परीक्षा अब राज्य में 19, 21, 23, और 25, 2020 को आयोजित की जाएगी.-बिहार चुनाव 18 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर 2020 को आयोजित किए जाएंगे.

यहां पूरा नोटिस
https://www.icai.org/post/important-announcement-nov2020-exams

मई परीक्षा को नवंबर की परीक्षा में मिला दिया गया
आईसीएआई ने सीए परीक्षा 2020 के लिए देश भर में अतिरिक्त परीक्षा केंद्र खोलने का फैसला किया है. मई परीक्षा को नवंबर की परीक्षा में मिला दिया गया है, जिसके लिए अब और परीक्षा केंद्र होंगे. यह निर्णय परीक्षा के दौरान सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन करने के लिए लिया गया था, जिसमें प्रमुख रूप से सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल और मास्क पहनना और सैनिटाइज़र का उपयोग शामिल है.

देश भर में 207 शहरों और विदेशों में 5 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
इस वर्ष सीए परीक्षा 2020 देश भर में 207 शहरों और विदेशों में 5 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 1 नवंबर से शुरू होगी और 18 नवंबर, 2020 को समाप्त होगी. सीए परीक्षा सभी दिनों के लिए एक शिफ्ट में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. 3 और 4 के लिए फाउंडेशन पेपर दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. अन्य डिटेल के लिए उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.

मई सीए परीक्षा 29 जुलाई से 16 अगस्त के बीच होनी थी
ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से इससे पहले मई सीए परीक्षा (May cycle CA exam) को रद्द किया जा चुका है. मई सीए परीक्षा को नवंबर 2020 चक्र (merged with November 2020 cycle CA exam) के साथ मिलाकर आयोजित किया जाएगा. मई सीए परीक्षा 29 जुलाई से 16 अगस्त के बीच होनी थी.
इन कोर्स के लिए भी जारी हो चुका शेड्यूल
ICAI ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन कोर्स (Chartered Accountants Foundation Course, Under New Scheme), इंटरमीडिएट IPC) (Under Old Scheme), इंटरमीडिएट (Under New Scheme) और फाइल (Under Old & New Scheme) एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था.

Join whatsapp for latest update

Join telegram

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe to get the latest posts to your email.

Show More

आपके सुझाव हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं ! इस पोस्ट पर कृपया अपने सुझाव/फीडबैक देकर हमे अनुग्रहित करने का कष्ट करे !

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|